बालाघाट। इस विधानसभा चुनाव को कांग्रेस पार्टी करो या मरो का चुनाव के रूप में लड़ रही है, इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा चुनाव पर पूरा फोकस किया जा रहा है। बालाघाट जिले की सभी विधानसभा में फतह हासिल करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है जिसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हर पहलू से रूबरू होने तथा पूरी जानकारी से अवगत होकर कांग्रेसियों को होने वाली समस्याओं का तत्काल निवारण करने की मंशा से जिला कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान लोकसभा पर्यवेक्षक डॉक्टर नरेश कुमार एवं बालाघाट कांग्रेस प्रभारी आलोक मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने के लिए किस प्रकार कार्य करना है इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान बताया गया कि 4 नवंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 4 नवंबर को बालाघाट के कटंगी में आगमन हो रहा है यहां वे सुबह 10:00 बजे हॉस्पिटल ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे का बालाघाट में पहली बार आगमन हो रहा है यह चुनाव की घोषणा के बाद बालाघाट का पहला कार्यक्रम है यह बालाघाट जिले के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। जो कंट्रोल रूम खोला गया है उसके लिए 10 लोग नियुक्त किए गए हैं, यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा तथा चार-चार घंटे की शिफ्ट में यहां नियुक्त किए गए पदाधिकारी बैठेंगे।
वादे करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है - नरेश कुमार
कंट्रोल रूम के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए लोकसभा पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने बताया कि चुनाव शुरू होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का यह पहला कार्यक्रम बालाघाट को मिला है, पहला कार्यक्रम बालाघाट जिले को मिलना निश्चित ही गौरव की बात है। कांग्रेस ने तय किया है करो या मरो की लड़ाई लड़कर एक अच्छी सरकार जनता को देना है, जो सबका समुचित विकास करें। प्रदेश में जिन्होंने 18 साल वादे करने में गुजारे ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है। यह जो कांग्रेस का कंट्रोल रूम खोला गया है इसके माध्यम से पूरी जानकारी प्रदेश कांग्रेस एवं राष्ट्रीय कांग्रेस के पदाधिकारियो तक जाएगी। चुनाव के दौरान किसको क्या आवश्यकता पड़ रही है इसको देखने 24 घंटे यह कार्यालय खुला रहेगा, यह कंट्रोल रूम जिले की सभी 6 विधानसभा के लिए खोला गया है। जहां तक केसर बिसेन की बात है तो अभी फार्म विड्रोल करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है लास्ट डेट खत्म होने के बाद ही इसको लेकर कुछ बताया जा सकता है।
कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए भाजपा असमंजस में - आलोक मिश्रा
इस दौरान बालाघाट कांग्रेस प्रभारी आलोक मिश्रा ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी ने 18 साल में भ्रष्टाचार एवं जनता को झांसा देने का ही काम किया है। कांग्रेस पार्टी बालाघाट को फोकस करके चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस की जिस प्रकार की स्थिति बालाघाट में है उसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी असमंजस में है यहां तक की बीजेपी चुनाव लडेगी की नहीं इस पर भी असमंजस है। कांग्रेस चुनाव लड़ रही है भाजपा के साथ, हमारी लड़ाई अराजक व्यवस्था, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से है। पार्टी पदाधिकारी केसर बिसेन से चर्चा हुई है उन्हें फॉर्म उठाने बोले हैं, जहां तक कटंगी की बात है तो हमने किसी आयातित को टिकट नहीं दी है कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े तब सर्वे के आधार पर टिकट दी गई।
कुर्सी को लेकर कांग्रेस में वार
प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने की रणनीति तैयार करने पहुंच रहे हैं, वही कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर एक प्रकार का वार चल रहा है। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी के सामने ही कुर्सी को लेकर दो कांग्रेस पदाधिकारियो के बीच विवाद हो गया, जिसे वहां मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा शांत कराया गया। कांग्रेसियों के बीच इस प्रकार की स्थिति क्यों बन रही है इसके पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है इसको लेकर भी चर्चा चलना शुरू हो गई है।