महिला वनरक्षक वनपालों को नहीं मिल रहा बीट संभालने का प्रभार
बालाघाट।
वैसे तो वन विभाग में नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाने का दस्तूर सा बन गया है किंतु जिले में तो वन विभाग में नियमों का पालन नहीं होना आम बात हो गई है। इसी तरह का मामला बालाघाट में देखने को मिला है कि प्रदेश वन विभाग से जो कार्यालय के लिए आदेश जारी हुआ था उक्त कार्यालय में 9 वर्षों से बैठी ही नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट में पदस्थ लिखा अधीक्षक श्रीमती रुक्मणी कुमरे का आदेश अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन 2) के आदेश क्रमांक 455 दिनांक 1 सितंबर 2014 से दक्षिण उत्पादन वन मंडल में लेखा अधीक्षक के रूप में पदस्थ हुई थी किंतु कभी भी वह अपनी पदस्थापना स्थान पर ना बैठकर मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में ही बैठ रही है जो कि नियम विरूध है। हालांकि यह जानकारी लगी है की श्रीमती रुक्मणी कुमरे लेखा अधीक्षक को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में बैठने हेतु मुख्य वन संरक्षक द्वारा स्थानीय आदेश अपने कार्यालय से किया गया है। यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।
महिला वनरक्षक वनपाल को नहीं रहा प्रभार
जिले में स्थित वन मंडलों में देखा गया है खासकर सामान्य वन मंडलों में महिला वनरक्षको एवं वनपालों को बीटो एवं सर्किलों का प्रभार नहीं दिया जा रहा है वैसे जानकारी लगी है कि दक्षिण वन मंडल सामान्य में कुछ महिला वन रक्षकों एवं महिला वनपाल को प्रभार दिए गए हैं किंतु उत्तर वन मंडल सामान्य में एक या महिला वनरक्षकों को ही बीट का प्रभार दिया गया है। किंतु ज्यादातर महिलाओं को बीटो एवं सर्किलों का प्रभार नहीं दिया गया है बल्कि उनसे कार्यालय में लिपिको का कार्य लिया जा रहा है। यदि किसी महिला वनरक्षकों का बीटो में आदेश भी होने के बाद उन्हें बीटों का प्रभार ना देकर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
वनरक्षक से वनपाल बने को प्रभार
यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि मध्य प्रदेश शासन वन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ -1/ 1/ 3/ 0004 / 2022/ एसईसी 1 - 10 दिनाक 24 अक्टूबर 2023 के निर्देशानुसार सारे नियमों का पालन करते हुए कार्यालय मुख्य वन संरक्षक वन वृत बालाघाट द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2023 को जो आदेश/ क्रमांक / स्था. / ना. / 2023/ 141 किया गया है उसमें 67 वनरक्षको को उनकी वरियता के आधार पर वनपाल बनाया गया है उनमें से कुछ वनरक्षकों को सर्किल में भी पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया है। ज्ञात हो इन सभी 67 वनरक्षकों को 5 सितंबर 2023 को अरण्य भवन में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्टार लगाया जाएगा।
वरिष्ठ वनपालो को प्रभार नहीं
वैसे देखा जावे तो विभाग में पदस्थ वरिष्ठों को ही सर्किलो का प्रभार दिया जाता है किंतु दोनों सामान्य वन मंडलों पुरुष महिला सीनियर वनपाल पदस्थ है उन्हें सर्किलों का प्रभार नहीं दिया जाना सोचनीय है देखा गया है कि कई वनपाल जो कि काफी वरिष्ठ है उन्हें बीटो का प्रभार देकर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक से मोबाइल पर चर्चा करने की कोशिश की गई किंतु मोबाइल रिसीव नहीं किया गया।