बालाघाट। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सतपाल जी महाराज का आगमन आज
बालाघाट। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान आगामी 17 नवंबर को होना है। इसको लेकर ठीक दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश का संकल्प पत्र जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि पार्टी जो भी संकल्प लेती है उसे पूरा करती है, इस बार भी गरीब किसान एवं सभी के हितों का ध्यान रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पत्र तैयार किया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि संकल्प पत्र का बहुत दिनों से इंतजार था मोदी जी है तो सब मुमकिन है इसको लेकर बहुत दिनों से मांग आ रही थी बालाघाट धान का क्षेत्र है सभी चाह रहे थे धान का रेट बढ़े, हम भी सोच रहे थे धान का रेट 2500 या 2600 रुपए तक होना चाहिए। उससे कहीं अधिक धान का मूल्य हमारी सरकार ने करते हुए 3100 रुपए निर्धारित किया है यह रेट तय किए जाने से सभी लोगों में काफी उत्साह है। जिन लाडली बहनों को किसी कारणवश मकान नहीं मिला उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा, गरीब कैसे आगे बढ़े यह संकल्प पत्र में हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि 15 नवंबर को दो बड़े स्टार प्रचारक का बालाघाट आगमन हो रहा है जिनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सतपाल जी महाराज शामिल है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महकेपार एवं लालबर्रा में सभा को संबोधित करेंगी, वहीं सतपाल जी महाराज का 11:00 बजे ग्राम हट्टा में आगमन होगा जहां वे सभा को संबोधित करेंगे। लालबर्रा में रैली का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रामक प्रचार के आधार पर वहीं भाजपा के लोग काम और विकास के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं।
भाजपा ने सभी के हितों का ध्यान रखा
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी के हितों का हमेशा ध्यान रखा है और उसी के आधार पर पार्टी कार्य करती है, यही कारण है कि जनता भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करती है और लगातार भाजपा को अपना आशीर्वाद देते आ रही है। जहां तक बालाघाट की बात है गौरीशंकर बिसेन ने विकास कार्यों को हमेशा प्राथमिकता दिया है, जो वादे किए गए थे उनको प्राथमिकता के साथ स्वीकृत कराया है जैसे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य, मेडिकल कॉलेज और फोरलेन का कार्य शामिल है। ओवरब्रिज का कार्य शुरू हो गया है वही फोरलेन का कार्य भी शुरू हो चुका है। वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस की 15 माह की सरकार रही है उन्होंने काफी वादे किए थे सरकार बनने पर पूरा करेंगे लेकिन कांग्रेस ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है।
प्रत्येक परिवार में एक को दिया जाएगा रोजगार
भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 5 साल तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा, किसानों से 2700 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान की खरीदी की जाएगी। मध्यप्रदेश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू की जाएगी। लाडली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ ही मकान मिलेगा, प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे। 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे तथा लाडली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, तेंदूपत्ता संग्रहण 4000 रूपये प्रति बोरा की दर से भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा और भी कई योजनाएं एवं विकास से जुड़े कार्यों को संकल्प पत्र में लिया गया है जिसे सरकार बनने पर पूरा भी किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती लता एलकर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर मौजूद रहे।