बालाघाट। ग्रामीणों ने राजमार्ग पर किया एक घंटे चक्का जाम
बालाघाट,लालबर्रा। लालबर्रा-सिवनी राजमार्ग पर स्थित कनकी आवासटोला के ग्रामीणों ने बिजली गुल से परेशान होकर रविवार को शाम साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े छह बजे तक चक्काजाम कर दिया। जिससे मार्ग के दोनों को ओर वाहनों के पहिए थम गए। ग्रामीणों की मांग रही कि उनके गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल हैं। ऐसे में इस भीषण गर्मी में उन्हें पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है और अन्य कई सारे कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।जिसकी बिजली विभाग में अनेक बार शिकायत करने के बाद बाद भी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कनकी आवासटोला में करीब 50 मकान है,इतने मकानों में रहने वाली आबादी तीन दिन से परेशान है।क्योंकि यहां बिजली गुल रहने से पंखे, कूलर शोपीस बन गए है। वहीं लोग अपना मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे है और सबसे बड़ी परेशानी पानी की है। भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से लोग कुएं,बोर से पानी नहीं ले पा रहे है। इतना ही नहीं सार्वजनिक कार्यक्रमों में बाहर से पानी टैंकर लेकर लाना पड़ रहा है। इसमें बड़े लोग तो टैंकर खरीद कर ला लेते है,लेकिन गरीबों का क्या हाल होगा यह कहना मुश्किल हैं। ग्राम में रोज बिजली मिलती रहे, इसीलिए वे सड़क पर चक्का जाम कर रहे है।उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे।
बिल दे रहे हद से ज्यादा
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग गर्मी में बिजली की इतनी कटौती करता है कि कुछ कहना मुश्किल है।इधर गुरुवार की रात करीब 12 बजे से रविवार तक बिजली गुल रहने से गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है,जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जबकि गर्मी के दिनों में बिना कूलर,पंखे के रहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिजली गुल रहने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को उठानी पड़ रही है। वे रात में सो नहीं पा रहे। क्योंकि अंधेरे में मच्छर अधिक रहने से और अधिक परेशानी बढ़ गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
इधर राजमार्ग पर चक्काजाम की जानकारी मिलने पर सीएएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार, नायब तहसीलदार के अलावा बिजली विभाग से आरएस भवसरे ई सरेखा टू बालाघाट समेत लालबर्रा व बालाघाट पुलिस मौके पर पहुंची। जिनके द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया गया।पर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।जब बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू किए, तब जाकर चक्काजाम बंद किया।
इनका कहना है
कनकी आवासटोला में तीन दिन से बिजली गुल हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर लालबर्रा-सिवनी मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे। नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
आरएस बिहोने,सहायक अभियंता, सरेखा टू बालाघाट