बालाघाट। पुलिस द्वारा आईपीएल सट्टे को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है बालाघाट पुलिस द्वारा एक के बाद एक लगातार कई आरोपियों को आईपीएल सट्टा के मामले में गिरफ्तार किया गया है और सट्टेबाजों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। आईपीएल सट्टा के दो फरार आरोपी को गोंदिया के होटल से गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा स्थानीय कंट्रोल रूम में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया को जानकारी दी गई। आपको बताये कि पुलिस बीते कुछ महीनों से आईपीएल सट्टा को लेकर समय-समय पर कार्रवाई कर रही है एवं जैसे-जैसे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही है पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर आईपीएल की कार्यवाही की जा रही है जिसमें लालबर्रा पुलिस द्वारा आईपीएल सट्टे पर कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपियों को गोंदिया के होटल से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि बालाघाट मे आईपीएल सट्टा खिलाने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की गई है। जिस पर थाना लालबर्रा में दिनांक 20 अप्रैल को मुखबीर सूचना पर आरोपी जमीर पिता जहीर खान जाति मुसलमान उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमोली द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाने पर उसके विरुद्ध अप.क्र. 139/23 धारा (4 ) क सर्व घुत अधि कायम किया गया था। जिससे कुल मशरुका 35,000/- रुपये का विधिवत्त जमा किया गया था। आरोपी द्वारा पूछताछ पर अपने साथी निशि अग्रवाल एवं धर्मेन्द्र बैस के लिए कमीशन पर काम करना बताया था। जिस पर दोनो आरोपियो के विरुद्ध धारा 109 ताहि के तहत कार्यवाही की गयी थी और फरार आरोपी की पतासाजी  में मुखबिर लगाये गये थे।  
आईपीएल सट्टा मामले में दोनों आरोपी थे फरार
8 मई  को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दोनो फरार आरोपी गोंदिया में जिंजर होटल के कमरा नंबर 115  में बैठकर आईपीएल सट्टा का काम कर रहे है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देशन मे टीम गोंदिया रवाना की गई। दोनो आरोपी निशीकांत अग्रवाल एवं धर्मेन्द्र बैस जिजर होटल गोंदिया के कमरा नंबर 115 में आईपीएल सट्टा खिलाते पाए गये जिनके कब्जे से नग लाईन मशीन ,होल्डिंग पेटी जिसमे 10 नग कि-पेड मोबाइल फोन है। एक नग एचपी कंपनी का लेपटाप , 05 नग की पेड मोबाइल फोन, 02 नग एनराइड मोबाइल फोन, हेड फोन, 3 चार्जर ,1 डाटा केवल, 2 हिसाब किताब की कापी, नगदी 7.750/- रुपये, 2 डाट पेन, 1 नग पेंसिल, 1 नग केलकुलेटर, 1 नग पासबुक  विधिवत्त जप्त किया गया। जिन्हें जमानत मुचलका पर छोड़ा गया। इनके पास से जप्त सामग्री और नगद राशि सहित कुल आरोपियों से 3,25,000/- रुपये की आईपीएल सट्टा सामग्री एवं नगदी जप्त किया गया है।
 जमानत पर छूटने के बाद आपस में विवाद करने पर फिर धरे गए आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपी को जमानत मुचलका पर छोड़ा गया था जिसके उपरांत दोनों आरोपी को थाना लालबर्रा में पूछताछ हेतु उपस्थित होने के लिए उन्हें पाबंद किया गया था जिस पर कुछ देर बाद सूचना प्राप्त हुई कि धर्मेन्द्र उर्फ धरमु पिता भगवान दास वैस जाति उम्र 43 वर्ष निवासी बरघाट नाका टैगोर वार्ड थाना डूंडासिवनी जिला सिवनी और निशीकांत पिता पूरनलाल अग्रवाल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना लालबरा दोनों ही आरोपी बस स्टेण्ड में जाकर आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगाकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे और एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने लगे की तेरी वजह से हमारा सट्टा पकड़ा हुआ है और वाद-विवाद बड़ने की सूचना पर दोनों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की अंदेशा से धारा 151 जाफौ में गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी विजय डाबर एवं लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार मौजूद रहे।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने में थाना लालबर्रा से थाना प्रभारी अमित भावसार, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा, कार्यकारी प्रधान आरक्षक गजेंद्र पडवार, सुनील बिसेन, आरक्षक मनोज गुर्जर, आशुतोष सिंह, संदीप बघेल, बलराम यादव, सोवेंद्र डहरवाल, पंकज बिष्ट आदि की सराहनीय भूमिका रही।