बालाघाट। लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम उदासीटोला पांढरवानी में सोमवार को साढ़े तीन बजे 40 फीट कुएं से मोटर निकालने उतरे दो किसानों की जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर लालबर्रा तहसीलदार, पुलिस एसडीओपी वारासिवनी, एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, प्रभारी थाना प्रभारी विजय बघेल, सरपंच अनीस खान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कुएं से दोनों किसानों के शव को बाहर निकलवाने के लिए बालाघाट से एसडीइआरएफ और होमगार्ड की टीम बुलवाई गई। इस दल ने मिलकर दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शव को बाहर निकाल लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान फतेलाल पंचेश्वर सहित दोनों मृतकों के खेत में धान की रोपाई का कार्य चल रहा था। सोमवार को साढ़े तीन बजे फत्तेलाल पंचेश्वर के खेत की कुएं में लगी मोटर खराब हो गई थी। मोटर को बाहर निकालने के लिए रामलाल पिता बोधीलाल नागेश्वर 27 वर्ष पहले उतरा और उसका जीजा फत्तेलाल पंचेश्वर ऊपर ही रस्सी लेकर खड़ा रहा। हालांकि मोटर कुएं में 15 फीट अंदर लगी थी। रामलाल जैसे ही मोटर को निकालने उतरा और शोर मचाकर नीचे गिर गया। इसी बीच फत्तेलाल पंचेश्वर ने जीवनलाल पिता मनसुख पंचेश्वर 50 वर्ष ग्राम पांढरवानी लालबर्रा निवासी को आवाज लगाई। जिसके बाद जीवनलाल पंचेश्वर कुएं में उतरा तो वह भी जहरीली गैस के प्रभाव से नीचे पानी में गिर गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को रामलाल के जीजा फत्तेलाल द्वारा दी गई। घटना के संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विजय बघेल ने बताया कि कुएं में मोटर सुधारने उतरे दो किसानों की जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से मौत हो गई। दोनों के शव बरामद कर लिए गए है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पांच सदस्यीय टीम ने निकाला बाहर
ग्राम उदासीटोला पांढरवानी में दो किसानों की कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से पानी में डूबने की सूचना मिलने पर एसडीइआरएफ और होमगार्ड पांच सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। इस टीम में प्रभारी हवलदार जोंदूलाल राहंगडाले, लेखराम राहंगडाले, सैनिक योगेश बनवाले, सैनिक शीतलप्रसाद, सैनिक ओरीलाल उपस्थित रहे।