बालाघाट। मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज कहा मेरे भांजा भांजियों ने क्या बिगाड़ा था लैपटाप छिन लिए
बालाघाट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर मंच से तंज कसा, कहा मेरे भांजा भांजियों ने क्या बिगाड़ा था कि उनसे लैपटाप छिन लिए। लैपटाप नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई। ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लामता अंतर्गत ग्राम मोतेगांव में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपये की लागत के 476 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि बालाघाट में जल्द ही मेडिकल कालेज खुलेगा। इसका लाभ पूरे जिलेवासियों को मिलेगा। इससे किसान के बच्चों को भी डाक्टर बनने का अवसर मिल सकेगा।
पूर्व सीएम कमलनाथ को आडे हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार थी, तब कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। जिससे किसान डिफाल्टर हो गए, जो किसान डिफाल्टरों हुए है उनका कर्जा मैं माफ करूंगा। ताकि किसान की चिंता दूर हो सके। श्री चौहान ने कहा कि गांव में छोटे मोटे विवाद को निपटाने के लिए थाना जाने की जरूरत नहीं है, अब गांव में शांति निवारण समिति बनेगी। इससे गांव के बुजुर्ग बैठेंगे तो विवाद गांव में निपट जाएंगे।
बालाघाट में ये कहा
नई आबकारी नीति को लेकर सीएम बोले- 1 अप्रैल से प्रदेश में अहाते बंद होंगे, पीना है तो घर पर पियो
31 मार्च तक ही मध्यप्रदेश में अहाते चलेंगे लेकिन 1 अप्रैल से एक भी अहाता नहीं खुलेगा। अगर पीना है तो घर पर पियो...। क्योंकि अहातों से लोग डोलते, लुढ़कते घर पहुंचते थे। इससे उनके द्वारा अपराध करने और उनकी सुरक्षा का डर रहता था, लेकिन नई आबकारी नीति में मध्यप्रदेश की धरती में अब कोई अहाता नहीं चलेगा। ये कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का, वे बुधवार को बालाघाट में 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने पहुंचे थे। पुलिस और हाक फोर्स के जांबाज जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा- मुझे अपनी पुलिस और हॉक फोर्स पर गर्व है। कोरोना काल जब लॉकडाउन लगा तब हमारे पुलिस के जवान खतरा मोल लेते हुए लॉकडाउन का पालन रहा थे। जरूरतमंद लोगों को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा रहे थे। एक साल के भीतर एक करोड़ 18 लाख के 6 इनामी नक्सलियों का मार गिराना ऐतिहासिक है।
हाक फोर्स के 55 जवानों को मिला बहादुरी का इनाम, सीएम ने किया अलंकृत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट के पुलिस लाइन में आयोजित अलंकृत पदोन्नति कार्यक्रम में शामिल हुए। नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स के 55 जवानों को पूर्व पदोन्नति देकर सम्मानित किया। बता दें कि 30 नवंबर 2022 को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हाक फोर्स के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं, 18 दिसंबर 2022 को पुलिस पाथरी चौकी के अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों एक इनामी को मार गिराया था। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लामता में 476 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।