बालाघाट। नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को समग्र आईडी संबंधी परेशान न हो इसलिए नगर की समाजसेवी संस्था सहस्त्रबाहु एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगरपालिका बालाघाट में नि:शुल्क समग्र केवायसी की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए अलग से विशेष काउंटर लगाया गया है जिसमें फिंगरप्रिंट अथवा आधार ओटीपी के माध्यम से समग्र-आधार केवायसी नि:शुल्क करवायी जा सकती है। भारत सरकार की आधारबेस डिजीटल भुगतान के अंतर्गत राष्ट्रीय एवं प्रदेश की समस्त योजनाओं के हितग्राहियों की राशि सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जा रही है। मध्यप्रदेश में बालिकाओं की लाड़ली लक्ष्मी योजना, विवाहित महिलाओं की लाड़ली बहना, युवाओं की सीखों और कमाओं योजना, आवास योजना, ऋण सहायता, अनुग्रह सहायता, आय प्रमाणपत्र, मूलनिवासी, प्रमाणपत्र, रोजगार पंजीयन आदि योजनाओं के हितग्राहियों को समग्र आईडी से आधारकार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य किया जा रहा है। यहां तक स्कूल एवं कॉलेजों के स्कालरशिप पंजीयन में समग्र-आधार केवायसी आवश्यक बनाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में योजनाओं के लिए समग्र आईडी को मुख्य आधार माना गया है। जनसामान्य की सुविधा के लिये संस्था ने वार्ड नं. 25, मोतीतालाब रोड, मोतीनगर बालाघाट में भी नि:शुल्क समग्र केवायसी की सुविधा प्रदान की गई है। हितग्राही मोबाईल के माध्यम से भी समग्र पोर्टल पर ईकेवायसी कर सकते है। संस्था द्वारा शीघ्र ही अन्य स्थानों पर भी शिविर के माध्यम इस नि:शुल्क सुविधा को जनसामान्य तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे नागरिकों को भविष्य में समस्या न हो।