बालाघाट। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर लालबर्रा बस स्टैंड के पीछे कच्ची पांच दुकानों की चाल में अलसुबह आग लग गई। जिसमें बर्तन, चाय और जूते-चप्पल की दुकानें स्वाहा हो गई। जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी के बाद विधायक अनुभा मुंजारे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे और पांढरवानी पंचायत सरपंच अनीस खान, रवि अग्रवाल भी मौजूद थे।
बस स्टैंड के पीछे दुकानों की चाल मंे आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों और फायर वाहन की मदद से आग पर काबु पाया गया। लालबर्रा सराफा मार्केट के पास दो बर्तन, एक जूते चप्पल और एक चाय की दुकान में आग लगने से दुकान में रखी सामग्री और दुकान जलकर खाक हो गई। जिसमें बर्तन के संचालक सतीश कसार को 15 लाख, सुधीर कसार को 15 लाख, जूते की दुकान के संचालक सोहनलाल बारेकर को 10 लाख और भगवान दास साहू चाय की दुकान में 50 से 60 हजार का नुकसान बताया जा रहा है। पास ही स्थित वाजिद खान की चप्पल की दुकान भी सटी हुई थी, किन्तु वह मेले में सामान लेकर साथ चला गया था, वहीं गुप्ता बर्तन भंडार से समय रहते सामान को बाहर निकाल लिया गया। नहीं तो उनकी दुकान भी जलकर खाक हो जाती। घटना के बाद मौका स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं थाना प्रभारी और तहसीलदार ने घटना की जानकारी ली और अग्रिम कार्यवाही की।
अनुभा मुंजारे ने घटना को दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण और तकलीफदेह बताते हुए कहा कि जल्द ही लालबर्रा में फायर वाहन हो, इसके लिए वह सकारात्मक तौर से प्रयास करेगी। वहीं दुकानदारों को हुए आर्थिक नुकसान को लेकर कहा कि जनसहयोग से दुकानदारों की मदद की जाएगी।