बालाघाट। रेल आवागमन आज से 3 दिन रहेगा बाधित
बालाघाट। यात्रियों के आवागमन के लिए सबसे सुलभ माध्यम रेलवे को माना जाता है लेकिन रेल आवागमन भी हिचकोले खाते जा रही है। लाइनिंग कार्य किए जाने के चलते गोंदिया से कटंगी की ओर चलने वाली ट्रेनों का आवागमन तीन दिन बाधित रहेगा। आपको बताये कि कटंगी तिरोड़ी लाइन पर लाइनिंग कार्य किया जा रहा है जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होने की जानकारी सामने आई है। रेलवे विभाग द्वारा इसकी सूचना रेलवे स्टेशन में चस्पा कर दी गई है, सूचना चस्पा करते ही यात्रियों में यह चर्चा जोरों से चल रही है कि यात्री ट्रेन बाधित रहने से कटंगी से बालाघाट आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी समस्या होगी। यात्री ट्रेनें नहीं चलने से उन्हें बसों के माध्यम से आवागमन करना पड़ेगा, जिससे उन्हें आर्थिक भार अधिक उठाना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रहेगी बाधित
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कुछ ट्रेने बाधित रहेगी। जो ट्रेनें बाधित रहेगी उनमें 08714 इतवारी से बालाघाट ट्रेन 3 अगस्त से 5 अगस्त तक गोंदिया तक चलेगी। 01715 बालाघाट से इतवारी ट्रेन 3 अगस्त से 5 अगस्त तक गोंदिया से इतवारी तक चलेगी। 07805 गोंदिया से कटंगी ट्रेन 3 अगस्त से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी, 07806 कटंगी से गोंदिया ट्रेन 3 अगस्त से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी। 07809 गोंदिया से कटंगी ट्रेन 3 अगस्त से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी, उसी प्रकार 07810 कटंगी से गोंदिया ट्रेन 4 अगस्त से 6 अगस्त तक रद्द रहेगी।
यात्रियों को होगी परेशानी
बालाघाट से कटंगी के बीच बड़ी संख्या में यात्रियों द्वारा रोजाना ही आवागमन किया जाता है, इनमें ज्यादातर स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं व मजदूर वर्ग होता है। जिन्हें बालाघाट मुख्यालय आना ही होता है ट्रेनें 3 दिन तक बाधित रहने से निश्चित ही उन्हें आवागमन के लिए समस्या जाएगी। इसी तरह बालाघाट से गोंदिया के बीच भी आवागमन प्रभावित होने की जानकारी सामने आई है।
कटंगी तिरोड़ी में लाइनिंग कार्य होना है - स्टेशन प्रबंधक
इसके संबंध में चर्चा करने पर बालाघाट स्टेशन प्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि कटंगी तिरोड़ी में लाइनिंग कार्य होना है जिसके चलते 3 अगस्त से 5 अगस्त तक ट्रेन रद्द रहेगी। लाइनिंग कार्य होते ही ट्रेनों का आवागमन फिर से बहाल हो जाएगा।