बालाघाट। ग्राम सिंगोला में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
बालाघाट। लांजी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगोला में 18 नवंबर को रात्रि 8 बजे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ, जो कि थाने पहुंचा। यहां दोनों पक्षों ने एक दुसरे के विरूद्ध अपराध दर्ज करवाए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गेश पिता डोलनदास लिल्हारे (28) ग्राम सिंगोला ने पुलिस थाना लांजी पहुंचकर 8 लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि मेरा और मेरे पड़ोसी यादोराव लिल्हारे के बीच पूर्व से बाथरूम का पानी जाने के संबध में विवाद है। शनिवार 18 नवंबर की रात पड़ोसी लोकेश लिल्हारे, यादोराव लिल्हारे ने मुझे अपने घर के आंगन मे खींच लिया और गालिया देकर डंडे से मारपीट करने लगे, चिल्लाने की आवाज सुनकर माँ उर्मिला लिल्हारे, चाचा मोतीदास लिल्हारे, भुनेश्वर लिल्हारे, खेमदास लिल्हारे, डोलनदास लिल्हारे, रूपदास लिल्हारे ये सभी दौडकऱ बचाने आए तो लोकेश लिल्हारे और यादोराव लिल्हारे के घर के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। लांजी पुलिस ने आरोपीगण लोकेश, यादोराव, फागूदास, रितेश, उमेश, सुक्कूदास, लीला, अनुसूईया लिल्हारे सभी निवासी ग्राम सिंगोला के विरुद्ध धारा 294, 323, 34 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इसी क्रम में दुसरे पक्ष से प्रार्थी यादोराव पिता सुक्कूदास लिल्हारे सिंगोला की शिकायत पर धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।