बालाघाट। डबल मनी के दंश से गई एक और जान
बालाघाट। बहुचर्चित डबल मनी मामला रह रह सामने आते जा रहा है, लोगों में डबल मनी में डाली गई राशि को वापस लेने का इंतजार है वही लांजी क्षेत्र के लोगों द्वारा आमसभा के जरिए लगातार आमसभा के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रशासन के सामने राशि वापस दिलाए जाने को लेकर अपनी बात रखी जा रही है। वही दूसरी ओर डबल मनी मामले के साइड इफेक्ट भी होने लगे हैं, लांजी निवासी मिथिलेश दुरुगकर नामक युवक की भोपाल में मौत होने की जानकारी सामने आई है। इस युवक की मौत डबल मनी मामले से जोड़कर देखते हुए होने की बात कही जा रही है। जैसे ही इस व्यक्ति की मौत होने की जानकारी लगी लांजी क्षेत्र में इसकी जानकारी तेजी से फैल गई और दिनभर लोगों के जुबान पर इसकी चर्चा चलती रही। आपको बताएं कि मिथिलेश दुरुगकर की भोपाल में मौत होने की बात सामने आई, लेकिन इसके साथ ही उसकी मौत से जुड़ा सुसाइड नोट भी तीन पन्नों का वायरस होते ही यह चर्चा का केंद्र बन गया। उस पत्र में यह लिखा गया है कि उसे आदर्श मुरकुटे नामक युवक द्वारा फसाया गया है तथा उसकी आत्महत्या का कारण आदर्श मुरकुटे है।
सीबीआई जांच का किया जा रहा इंतजार
जिस प्रकार से पूर्व में भी डबल मनी मामले से जुड़े कुछ लोगों की मृत्यु हुई है तथा इस घटना से मृत्यु का आंकड़ा और बढ़ गया है। उसको देखते हुए अब लोगों में सीबीआई जांच को बहुत जरूरी बताया जा रहा है, लोगों द्वारा कहां जा रहा है कि सीबीआई जांच होने से इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी और इस तरह जो मौत हो रही है उसे पर लगाम लगेगी।