बालाघाट। भटेरे की राह नहीं आसान
चुनाव में दिखेगा डबल मनी इफेक्ट
बालाघाट। आने वाले कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। चुनाव के लिए पांच छह महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दिया जाता है जो भी दावेदार विधानसभा चुनाव लडऩा चाहता है उसके द्वारा क्षेत्र का आकलन करते हुए यह देखा जाने लगा है कि उनको कौन से क्षेत्र से वोट मिलेंगे तथा कौन सा क्षेत्र किस नेता के सपोर्ट में जाएगा। जहां भी नेताओं को लगता है कि किसी क्षेत्र से अगर उन्हें वोट बैंक अच्छा मिलेगा तो ऐसे क्षेत्र पर नेता द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है। वर्तमान स्थिति की बात करें तो लांजी क्षेत्र में मौजूदा विधायक हिना कावरे की स्थिति बहुत मजबूत है क्योंकि उनकी पकड़ गांव-गांव तक मजबूत है। यही कारण है कि पिछले दोनों चुनाव में हिना कावरे का वोट प्रतिशत बहुत अच्छा रहा है तथा उन्होंने 30,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है।
क्या रमेश भटेरे होंगे भाजपा से प्रत्याशी
जिस प्रकार से लांजी क्षेत्र में लंबे समय से यही चर्चा चल रही है भारतीय जनता पार्टी से रमेश भटेरे जो कि लांजी क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और पिछले दोनों विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें ही भाजपा से प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें भाजपा से टिकट मिलने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है क्योंकि लांजी क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में गौरी भाऊ द्वारा रमेश भटेरे को भाजपा से प्रत्याशी होने के संबंध में हरी झंडी दे दी गई है तथा यही कारण है कि रमेश भटेरे द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से अपने आप को बाहर कर दिया गया है। जिस तरह से लांजी क्षेत्र से जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से इस बार के भी विधानसभा चुनाव में रमेश भटेरे के लिए यह चुनाव आसान नहीं होगा।
डबल मनी का दिखेगा असर
आपको बताये कि पिछले दो वर्ष से लांजी क्षेत्र में डबल मनी मामला छाया रहा है। इन दो वर्षों में कई प्रकार के घटनाक्रम हुये, कई लोग डबल मनी मामले में गिरफ्तार हुये वही कई लोगो का पैसा अभी भी फसा हुआ है जिसके कारण लोगो मे भारी आक्रोश है। सबसे खास बात यह है कि इस पूरे मामले का मास्टर माइंड सोमेश कंकरायने बोलेगाव में रहकर यह सब कर रहा था, और इसी गांव के भाजपा नेता रमेश भटेरे भी है मामला सामने आने के बहुत पहले से यह चल रहा था फिर भी वे शांत रहे। निश्चित ही इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने मिलेगा।
कर्राहे का आप मे जाना भी हो सकता है नुकसान दायक
लांजी क्षेत्र में भाजपा नेता रहे राजकुमार कर्राहे एक चर्चित नाम है यह जनपद अध्यक्ष भी रहे हैं तथा इनका स्वयं का अच्छा वोट बैंक भी है। भाजपा से खफा होकर इन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है तो स्वाभाविक है कि इनके जो भी समर्थक है वे इनके साथ ही जाएंगे। ऐसे में भाजपा को वोटर्स के रूप में चुनाव में नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।