लालबर्रा। श्री भोले शंकर जन कल्याण समिति के तत्वाधान में नगर  मुख्यालय हॉस्पिटल कॉलोनी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष श्रावण मास के पावन अवसर पर मंगलवार को दो दिवसीय संगीतमय अखंड रामायण पाठ का समापन बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धा से किया गया जिसमें क्षेत्रवासी, नगरवासी, कॉलोनी वाशी बच्चे महिलाएं एवं प्रबुद्ध जन की उपस्थितिमें संपन्न हुआ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जय भोले शंकर जन कल्याण समिति समिति  अध्यक्ष ने रणधीर सिंह सिंगर ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण मास के पुनीत अवसर एवं क्षेत्र की खुशहाली अमन चैन, एवं क्षेत्र के किसानों की अच्छी फसलों के लिए मनकामेश्वर महादेव मंदिर में संगीतमय अखंड रामायण  पाठ कराया जाते आ रहा है दो दिवसीय कार्यक्रम पंडित विमल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ मंगलवार को संगीतमय अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन पूर्ण आहुति शाम 6:00 महा आरती तत्पश्चात महाप्रसादी कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य यजमान नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई विकास तिवारी रहे उन्होंने भी भगवान शंकर की बड़े ही आस्था और श्रद्धा से पूजा अर्चना की संगीतमय भक्तिमय अखंड रामायण से भक्तजन भाव विभोर हों उठे। श्री सेंगर ने बताया कि देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती को श्रवण महीना अति प्रिय है एवं फलदाई भी जो भी भक्त श्रावण मास में सच्ची सच्ची श्रद्धा आस्था और और निष्ठा से भगवान शंकर व मां पार्वती पूजा आराधना करेगा उसके सभी  कार्य सिद्ध होंगे।