अधुरी सड़क ने बढ़ाई राहगीरों की परेशानी
बालाघाट। नगर के हनुमान चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सीमेंट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण कार्य नगरपालिका प्रशासन बालाघाट द्वारा करवाया जा रहा है। इस रोड का काम शुरू हुये काफी लंबा समय हो चुका है लेकिन यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया, जिसके कारण अधूरे निर्माण कार्य के चलते राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। राहगीरों द्वारा जल्द काम पूरा होने का इंतजार किया जा रहा है लेकिन यह निर्माण कार्य पूर्ण होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आपको बताये कि इसका काम नगरपालिका प्रशासन बालाघाट द्वारा अमन गांधी ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है, कार्य तो शुरू है लेकिन यह कार्य समाप्त कब होगा इसका कोई ठौर ठिकाना नहीं है।
बहुत जर्जर हो गई थी सड़क
रेलवे स्टेशन रोड बहुत ज्यादा जर्जर स्थिति में पहुंच गई थी, इस रास्ते से चलना लोगों के लिए दूभर हो गया था। यही कारण है कि जनता की ओर से लगातार इस सड़क का निर्माण किए जाने की मांग की जा रही थी, लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन द्वारा रोड को स्वीकृत किया गया और सीमेंट सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।
पानी की तराई में बरती जा रही ढिलाई
सीमेंट सड़क में ज्यादा से ज्यादा पानी की तराई करना होता है लेकिन यहां जो निर्माण कार्य हुए हैं उसमें पानी की तराई कम होना बताया जा रहा है। अभी जो निर्माण कार्य कराया गया है उसमें एक तरफ से सीमेंट रोड बनाई जा चुकी है उसमें करीब 1 माह तक लगातार पानी की तराई किया जाना था लेकिन कुछ ही दिन पानी की तराई करके छोड़ दिया गया। लोगों का कहना है कि इस सड़क में ज्यादा से ज्यादा पानी तराई करना था ताकि इस सड़क में अच्छी मजबूती आये।
जमकर उड़ रही धूल
इस सड़क में एक तरफ से सीमेंट रोड तो बनाई जा चुकी है लेकिन दूसरी तरफ की रोड का निर्माण कार्य छूटा हुआ है जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है। यही नहीं इस सड़क से आवागमन करने के दौरान बहुत ज्यादा धूल उड़ रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्दी सड़क निर्माण कर दिया जाता है तो धूल उडऩे की समस्या से निजात मिल जाएगा।
नहीं की जा रही मॉनिटरिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस प्रकार सड़क निर्माण को निर्माण एजेंसी द्वारा विलंब किया जा रहा है उसको देखते हुए नगरपालिका प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जानी चाहिए ताकि कार्य गुणवत्ता के अनुरूप हो और समय सीमा में हो, लेकिन इसकी सही मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण कार्य में विलंब होते जा रहा है।
इसके संबंध में नगरपालिका बालाघाट की उपयंत्री ज्योति मेश्राम से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड में जो कार्य चल रहा है वह अभी तक पूर्ण हो जाना था। कार्य में काफी विलंब हो रहा है हमारे द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग कर दिशा निर्देश दिए जाते हैं, कार्य पूरा जल्द पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।