बालाघाट। प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हुए पंचायत सचिव
बालाघाट। वर्षों से लंबित अपनी तीन सूत्रीय मांगे पूरी ना होने से मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संयुक्त संघ प्रदेश सरकार से खासा नाराज हैं। जहां कई बार आवेदन, निवेदन ,आंदोलन और मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई पर भी उनकी मांगे पूरी ना होने पर पंचायत सचिव अब सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। जिन्होंने आश्वासन के बाद भी मांग पूरी ना होने पर अपनी नाराजगी जताते हुए सोमवार को नगर में एक रैली निकालकर अपनी प्रमुख 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने वर्षों से लंबित उनकी मांगों को पूरी किए जाने की गुहार लगाई है। जिन्होंने मांग पूरी ना होने पर प्रदेश संगठन के आव्हान पर सरकार के खिलाफ आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संयुक्त संघ द्वारा मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों का विभाग में संविलियन करने, ग्राम पंचायत सचिवों के साथ-साथ सभी पंचायत कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने और अनुकंपा के रोस्टर को शिथिल कर, पंचायत सचिव के अनुकंपा आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिए जाने की मांग की। जिन्होंने जल्द से जल्द ग्राम सचिवों की महापंचायत बुलाकर उनकी इन मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई है।
महापंचायत बुलाकर मांगों का निराकरण किया जाए -भजन वल्के
इसके संबंध में चर्चा करने पर पंचायत सचिव संयुक्त संगठन के जिलाधक्ष भजन वल्के ने बताया कि आज मुख्यमंत्री के नाम प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंप रहे हैं। सातवां वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य मांगे हैं पूर्व में हमारे संयुक्त सचिव संगठन के माध्यम से 25 मई को सीएम को उनके निवास पर मुलाकात कर मांगे रखी गई थी जिसमे यह निर्णय लिया गया था। सचिव संगठन की मांगों के संबंध में महापंचायत बुलाकर मांगों का निराकरण किया जाएगा। लेकिन आज दिनांक तक मुख्यमंत्री द्वारा महापंचायत नहीं बुलाई गई। इसके चलते पंचायत सचिव साथियों में धैर्यता समाप्त होती जा रही है इसलिए जल्द महापंचायत बुलाकर मांगों का निराकरण करें,
प्रदेश नेतृत्व निर्णय करेगा अगला कदम क्या होगा। हम अभी ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को आगाह करना चाहते हैं हमारी मांगों को जल्द निराकरण करें।