बालाघाट। वर्षों से लंबित अपनी 6 सूत्रीय मांगे पूरी न होने से नाराज मध्यप्रदेश मेट महासंघ मनरेगा द्वारा 3 अक्टूबर को स्थानीय बसस्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जोरदार रैली के माध्यम से शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली रैली से यातायात जमकर प्रभावित हुआ। शहर के प्रमुख मार्गो में लगभग जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई, हनुमान चौक में चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को खूब कोसा। मध्यप्रदेश मेट संघ के अध्यक्ष चुन्नीलाल पारधी तथा भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राजेश वर्मा ने बताया की भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना स्कीम संपूर्ण भारत के राज्यों में संचालित हो रही है तथा संपूर्ण देश में मनरेगा के श्रमिकों का यह संगठन संपूर्ण राष्ट्र में काम कर रहा है। मध्यप्रदेश राज्य में भी विगत 15 से 18 वर्षों से मनरेगा का काम संचालित हो रहा है। मध्यप्रदेश के 23000 ग्राम पंचायत में 2,40,000 मेट कार्यरत है, जिन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा अर्ध कुशल मजदूरी लागू किया गया है तथा 40 से 50 समूह मेट की नीति  2013, 14 से लागू की गई है, जिससे मेटो का हित प्रभावित हो रहा है मेट भी इस कार्ययोजना में साल भर रोजगार सहायक के समान ही पंचायत में सहयोग कर कार्य कर रहे हैं, जिससे मेंटों को पारिश्रमिक भुगतान नहीं दिया जाता है। ग्राम पंचायत मेट संघ द्वारा निरंतर मध्यप्रदेश सरकार
के समक्ष अपनी प्रमुख मांगों के संदर्भ में अनेक बार आंदोलन प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन तथा महापंचायत बुलाने हेतु निवेदन किया जा चुका है, लेकिन मेटो की प्रमुख मांगों को सरकार पूरा नहीं कर रही है जिससे मेटो में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मेट संघ की प्रमुख मांग में भोपाल में मेटो की महापंचायत बुलाई जाए, मेट को संविदा कर्मचारी घोषित किया जाए, मेट् को नियमित करते हुए ग्राम रोजगार सहायकों के समान वेतन की स्वीकृति प्रदान की जावे, मध्यप्रदेश श्रम आयुक्त इंदौर द्वारा लागू दैनिक वेतन भोगी श्रम नियम 1948 के तहत वेतन लागू किया जाए, मध्यप्रदेश शासन द्वारा मेट को कुशल श्रमिक का पारिश्रमिक भुगतान कलेक्टर दर से किया जावे, सरपंच द्वारा मेट को प्रताड़ित किया जाता है, सरपंच सचिव की मनमानी पर रोक लगाई जाए।
आज 3 अक्टूबर को मध्यप्रदेश मेट संघ जो कि भारतीय मजदूर संघ का प्रमुख अंग है, जिनके माध्यम से धरना प्रदर्शन रैली चक्काजाम करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से हजारों की संख्या में मेंटों ने जगह-जगह चौक चौराहों पर चक्काजाम, प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की तथा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। जहां पर हजारों की संख्या में मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की तथा मेट संघ की प्रमुख मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम से सौपा गया। उक्त धरना प्रदर्शन, रैली में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राजेश वर्मा, संरक्षक नितेंद्र श्रीवास्तव, मेट संघ के अध्यक्ष चुन्नीलाल पारधी, नागवंशी तथा समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष तथा भारी संख्या में मेट उपस्थित रहे।