बालाघाट। बसपा ने आयोग अध्यक्ष बिसेन पर मामला दर्ज कर उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की
बालाघाट। पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर विधानसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने रैली निकालकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बसपा जिला प्रभारी खेमराज हरिनखेड़े ने कहा कि विगत दिनों 12 मार्च को लालबर्रा के एक कार्यक्रम में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे इस बात का कोई डर नहीं है कि मुसलमान भाजपा को वोट देगा या नहीं लेकिन हिन्दु धर्म बचना चाहिए। साथ ही कहा कि हिन्दुस्तान में रहना है तो हिन्दु बनकर रहना होगा नहीं तो देश छोडऩा होगा। उन्होंने कहा कि भारत देश एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है और भारतीय संविधान ने सभी वर्गो को बराबरी का दर्जा दिया है। संविधान की धारा 25 कहती है कि भारत का कोई भी नागरिक किसी भी धर्म को मान सकता है इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता है। जिससे गौरीशंकर बिसेन ने संविधान की धारा का उल्लंघन किया है। जिनके खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज कर उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त किया जाना चाहिए। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष सचिन कुमार, बसपा जिला प्रभारी दीपक मेश्राम, मुकेश कुमार, पुनाराम हुमनेकर सहित अन्य बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।