बालाघाट। डबल बुल सीमेंट मैनेजर की फांसी लगने से मौत
एक माह पूर्व हुआ था विवाह
बालाघाट। कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 29 रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक मकान से फांसी के फंदे पर लटका एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक का नाम मूलतः छिंदवाड़ा निवासी 30 वर्षीय आकाश पिता ललित चौरसिया बताया गया है। जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी आकाश चौरसिया डबल बुल सीमेंट कंपनी में बालाघाट में मैनेजर था, जो पिछले 1 वर्ष से रेलवे स्टेशन रोड स्थित आरोग्य हॉस्पिटल के सामने चंद्रभान टायर कंपनी के पीछे राजेश खंडेलवाल के यहां किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि आकाश की अभी 1 माह पूर्व ही शादी हुई थी जो शादी के बाद अकेला किराए के कमरे में रह रहा था। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात कंपनी के कुछ लोगों ने किसी काम से उसे फोन लगाया था लेकिन आकाश का नंबर बंद बता रहा था, जो बुधवार सुबह भी शुरू नहीं हुआ। जब बुधवार की सुबह करीब 11:30 बजे डबल बुल सीमेंट कंपनी के कुछ कर्मचारी उसके किराए के कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था और कुकर शुरू था। जहां बार-बार दरवाजा खटखटाने और आवाज देने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं आया। जिस पर कंपनी के कर्मचारियों ने मकान मालिक को मामले की जानकारी दी और मकान मालिक को लेकर दोबारा युवक के कमरे में पहुंचे तो खिड़की से झांकने पर आकाश का शव पंखे के सहारे गमछे से फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना मकान मालिक ने तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। जहां मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक के बयान दर्ज कर अन्य कागजी कार्रवाई पूरी की। वहीं मृतक के छिंदवाड़ा निवासी परिजनों से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें बालाघाट बुलाया गया। जहां परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से नीचे उतार कर परिजनों के बयान दर्ज किए गए वहीं पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पुलिस ने जाफ़ौ 174 के तहत मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।वही पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला प्राथमिक दृष्टया आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है हालांकि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं युवक के कमरे में किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने की बात कही जा रह है।
पिछले एक माह से रह रहा था आकाश - राजेश खंडेलवाल
घटना के संबंध में जानकारी लेने पर मकान मालिक राजेश खंडेलवाल ने बताया कि मृतक आकाश उनके यहां पिछले एक वर्ष से किराए से रह रहा था। यह डबल बुल सीमेंट में मैनेजर था, यह जो हादसा हुआ उन्होंने सुसाइड कर लिया है। इसकी जानकारी ऐसे लगी उनके ऑफिस के कुछ लोग आये, जिनका कहना था आकाश फोन नहीं उठा रहा है। मेरा बेटा जो बालाघाट में ही रहता है उनके साथ गया, घर में झांक कर देखने पर आकाश लटका हुआ दिखाई दिया। तत्काल ही डायल हंड्रेड को फोन कर सूचना दी गई, युवक ने क्यों सुसाइड किया यह नहीं मालूम।