बालाघाट। जिले में लगातार ही रूपये दोगुना करने का मामला सामने आ रहे है वहीं दुसरी ओर पुलिस को शिकायत प्राप्त होते ही मामले को गंभीरता पूवर्क लेते हुए कार्यवाही की जा रही है। वहीं ताजा मामला सामने आया है जहां सरपंच ने दो दर्जन से अधिक लोगों से रूपये दोगुना करने का झांसा देकर सवा करोड़ रूपये ऐठ लिए है जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।
नहीं थम रहा जिले में मामला
जिले में रुपये दोगुना करने का मामला सालभर बाद भी नहीं थम रहा है। अब भी इस मामले का शिकार हुए पीडि़त लगातार सामने आकर एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं। बुधवार को किरनापुर व लालबर्रा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पीडि़तों ने किरनापुर के मुंडेसरा ग्राम पंचायत के सरपंच अजय पांचे पर झांसा देकर उनसे रुपया दोगुना करने के नाम बड़ी राशि ली गई, जो सालभर बाद भी नहीं लौटाई है। इसे लेकर पीडि़तों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नाम ज्ञापन सौंपा और अजय पांचे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
लोगों ने गंवाई जमा पूंजी
पीडि़त अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि अजय पांच ने लोगों को दस दिन में रुपये दोगुना करने का झांसा दिया और फोन पर सभी को स्कीम बताई। लोगों ने अपनी जमा-पूंजी अजय पांचे को दे दी, लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सभी लोगों ने अजय पांचे से अपने मूलधन की मांग की, लेकिन वह कई दिनों से झूठा दिलासा देकर धोखाधड़ी कर रहा है। बताया गया कि अजय पांचे द्वारा सैकड़ों को रुपये दोगुना करने का फरेब रचकर जालसाजी की गई है। उसने 25 लोगों से करीब सवा करोड़ जमा कराए थे। अजय पांचे के भतीजे गोविंद पांचे द्वारा डायरी में सभी निवेशकों के नाम व उनके द्वारा जमा की गई राशि भी दर्ज की गई है। हमारी मांग है कि पुलिस इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पीडि़तों का मूलधन लौटाकर अजय पांचे के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करे।