बालाघाट। कब लेंगे पूर्व सांसद बोधसिंग भाऊ कांग्रेस की सदस्यता
बालाघाट। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा प्रदेश में सरकार बनाने एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है जिसके लिए अभी से राजनीतिक बिसात बिछाना शुरू कर दिया गया है। गत दिवस पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा भोपाल में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई, इससे बालाघाट की राजनीति में भूचाल सा आ गया है इनके आने से बालाघाट की राजनीति में जो परिवर्तन देखने मिलेगा उसको लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा राजनीतिक मंथन शुरू कर दिया गया है। वही अब पिछले चुनाव से भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व सांसद बोधसिंह भगत द्वारा भी कांग्रेस की सदस्यता लिये जाने की चर्चाएं जोरों से चल रही है इससे राजनीतिक माहौल और भी ज्यादा गरमा गया है। ऐसे 2 बड़े दिग्गज यदि कांग्रेस पार्टी में आ जाएंगे तो निश्चित ही कांग्रेस अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में विपक्षी राजनीतिक दलों पर भारी पड़ेगी, इस राजनीतिक दांवपेच में अगला कदम क्या होगा जनता इंतजार कर रही है। आपको बताये कि वैसे तो पिछले 15 दिनों से अंदर ही अंदर यह चर्चाएं चल रही है कि पूर्व सांसद बोधसिंह भगत भोपाल में जाकर कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले हैं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से, इसको लेकर चर्चाएं भी हो चुकी है बस सदस्यता लेने की ही बारी है। लेकिन जब तक पूर्व सांसद श्री भगत सदस्यता ग्रहण नहीं कर लेते तब तक इन सब बातों को हवा हवाई ही कहा जा सकता है।
वारासिवनी कटंगी क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं भगत
पूर्व सांसद बोधसिंह भगत की बात करें तो यह विधायक भी रह चुके हैं वारासिवनी खैरलांजी कटंगी क्षेत्र में इनका खासा प्रभाव है, क्षेत्र की जनता के बीच इनकी अच्छी पकड़ है। यह भाजपा के जाने माने चेहरा थे लेकिन पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिलने से वे भाजपा से काफी खफा हो गए और उनके द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा होकर चुनाव लड़ा गया था। बताया जा रहा है कि वे भाजपा से इस कदर नाराज है कि भाजपा में जाने के बिल्कुल मूड में नहीं है बल्कि उसके अगेंस्ट में जो भी राजनीतिक दल है उसमें सदस्यता लेने से पीछे भी नहीं हटेंगे, यह बातें राजनीतिक गलियारों में पिछले काफी समय से सुनने मिल रही है।
15 मई तक आ सकती है इसकी खबर
बोधसिंग भगत से कांग्रेस में सदस्यता लेने के संबंध में वैसे तो कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा भी खुलकर कुछ नहीं कहा जा रहा है लेकिन चर्चा जरूर जारी है। विश्वसनीय सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व सांसद श्री भगत आगामी 8 मई को भोपाल जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। वही यह भी जानकारी क्षेत्र से निकलकर सामने आई कि यह तारीख अभी फिक्स नहीं है लेकिन 15 मई तक इसकी खबर सामने आ जाएगी या यह कहें कि बोधसिंह भगत कांग्रेस की सदस्यता लेंगे अथवा नहीं लेंगे इसका पटाक्षेप हो जाएगा।