बहन भाई के कलाई में कल बांधेगी रक्षा सूत्र
वारासिवनी।
भाई बहनों के अटूट सम्बन्धों का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए नगर में राखी की दुकानें सज गई है। राखी का त्यौहार 30 व 31 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए सजे बाजार में इस वर्ष कई प्रकार की राखियां दुकानदारों द्वारा लाई गई है।
रक्षाबंधन पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। नगर व क्षेत्र से बाहर पढऩे, अपने रिश्तेदारों व ससुराल में रहने वाली बहनों ने अपने-अपने घरों को आना प्रारंभ कर दिया हैं, वहीं कई बहनें अपने भाइयों के लिए कोरियर व पोस्ट आफिस के माध्यम से राखी भेज रही है। बाजार में हर प्रकार की रंगबिरंगी राखियां नजर आ रही है। राखी के पर्व के लिए कपड़ों की दुकानें, मिठाई से लेकर गिफ्ट तक लेने वालों की भीड़ नजर आ रही है।
मंहगाई का दिख रहा असर
देखा जाए तो सरकार द्वारा हर जरूरी सामानों के दाम बढ़ा दिये गए है। जिसका असर बाजार में भी दिखाई दे रहा हैं। राखी पर्व को लेकर जहाँ भाई-बहनों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा हंै। तो वहीं दूसरी तरफ  मंहगाई भी पीछा नहीं छोड़ रही हैं। रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां जोर पकड़ रही है। राखी के लिए सजे बाजार में इस बार ब'चों के लिए कार्टून वाली राखियां भी नजर आ रही है। युवाओं के लिए ओम रुद्राक्ष वाली राखियां भी बाजार में आई हुई है।
सोने, चॉदी व भाई की फ़ोटो वाली राखियां बाजार में उपलब्ध
इस बार राखी के पर्व में सोने और चाँदी की नग जडि़त राखियों के साथ भाईयों की फोटो वाली राखियों की भी खूब बिक्री हो रही है। बाजार में सोने, चाँदी वाली सुंदर कलात्मक राखियां भी उपलब्ध है। यह राखियां लगभग 4 हजार रुपयों से शुरू हुई है। जो हजारों रुपयों में बिक रही है। लेकिन यह राखियां खरीदने के लिए 'वेलरी की दुकानों में जाना पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों द्वारा अपने भाई के लिये खास तौर पर चाँदी वाली राखियों की खूब बिक्री हो रही है।