मामला शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बघोली का

बालाघाट। जिले के लालबर्रा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बघोली मे परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत बच्चों ने जिम्मेदारों से करते हुए रसोईया पर अस्वच्छ भोजन खिलाने का आरोप लगाया है। पालकों का कहना है कि शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बघोली में बच्चों को आदिवासी स्व सहायता समूह पांढरवानी की तीन रसोईया द्वारा साफ सुथरा व स्वच्छ भोजन नहीं परोसा जा रहा है। जिसकी शिकायत छात्र-छात्राओं ने विगत एक वर्ष से रसोईया, शाला के शिक्षक, प्रधानपाठक, अपने-अपने पालकों व ग्राम सरपंच को कर चुकी है, जिस पर ग्राम सरपंच, उपसरपंच, पंच गणों व मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षक दशरथ पारधी, प्रधानपाठक राजेश रंगारे ने भी खाना पकाने व परोसने वाली रसोईया व समूह की अध्यक्ष सचिव से बच्चों द्वारा भोजन से संबंधित मिल रही शिकायत पर साफ सुथरा स्वच्छ सुव्यवस्थित भोजन बनाने एवं अनाज सहित खाद्य सामग्री का भंडारण स्थान व भोजन कक्ष साफ सुथरा रखने एवं बच्चों को भोजन परोसने की व्यवस्था में सुधार लाने हेतु कई मर्तबा समझाईश दी गई है किंतु रसोईया बिल्कुल भी मानने तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि विगत एक वर्ष से मध्यान्ह भोजन में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है, जिससे बच्चे काफी असंतुष्ट एवं नाराज हैं। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा मध्यान्ह भोजन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर अक्टूबर 2022 में विकासखंड स्त्रोत समन्वय अधिकारी जन शिक्षा केंद्र लालबर्रा को लिखित शिकायत की गई है। जिसमें उल्लेख है कि रसोईया द्वारा चांवल व सब्जी को अच्छे तरीके से बिना साफ किये ही भोजन बनाया जाता है, जिसके कारण बच्चों को भोजन करते समय उनकी थाली में कीड़े, इल्ली, मृत मक्खी, चींटी व बाल बार-बार मिलने की शिकायतें आ रही है। रसोईया द्वारा भंडारण कक्ष व रसोई घर को एवं उसके आसपास के परिसर को भी साफ सुथरा नहीं रखा जाता है एवं राजश्री गुटखा खाकर भोजन परोसा जाता है जिससे बच्चों को दुर्गंध आती है। बच्चों का कहना है कि कई बार खाने में उनका पसीना भी गिर जाता है। रसोईया बच्चों से अभद्र व्यवहार एवं अपशब्दों का भी प्रयोग करती हैं।
नाराज पालकों ने माध्यमिक स्कूल पहुंचकर भोजन व्यवस्था का किया निरीक्षण
रसोईया द्वारा भोजन पकाने और परोसने के समय लापरवाही बरती जाती है। 17 अक्टूबर 2022 को दो बच्चों के भोजन थाली में मृत मक्खी मिलने की भी शिकायत मिली थी। 15 फरवरी 2023 को शाम 4:00 बजे शाला की एक रसोईया सरिता कुमरे द्वारा शाला के मध्यान्ह भोजन का चावल ले जाया गया, जिसकी पुष्टि 16 फरवरी 2023 को शाला में की गई। विगत लंबे समय से एक वर्ष से मध्यान्ह भोजन में मिल रही शिकायतों से नाराज पालकों ने शुक्रवार 1 दिसंबर 2023 को माध्यमिक शाला बघोली पहुंचकर भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं शिक्षकों व रसोईया से साफ स्वच्छ भोजन बनाने हेतु उनसे  आग्रह किया। जहां जिम्मेदार शिक्षकों ने बताया कि हमने कई बार रसोईया को समझाईश दी है, हम स्वयं उनसे परेशान हो चुके हैं। जिसकी लिखित शिकायत हमने विकासखंड स्त्रोत समन्वय अधिकारी जन शिक्षा केंद्र लालबर्रा को भी कर चुके हैं, फिर भी आज तक भोजन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है,
तीन रसोईया को हटाने प्रस्ताव किया गया तैयार
आपको बताएं कि माध्यमिक शाला में तीन रसोईया भोजन बनाती है एवं प्राथमिक शाला में भी तीन रसोईया भोजन बनाती हैं। प्राथमिक शाला बघोली में भोजन व्यवस्था को लेकर कोई शिकायत नहीं है, किंतु माध्यमिक शाला बघोली में भोजन व्यवस्था को लेकर कई शिकायतें विगत 1 वर्ष से जारी है। माध्यमिक शाला में कुल 153 बच्चे दर्ज हैं, जहां प्रतिदिन औसत 104, 105 की उपस्थिति से भोजन बनता है। जहां शिकायत कर्ता छात्र- छात्रा व उनके पालकों की उपस्थिति में सभी रसोईया ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगते हुए भोजन बनाने एवं परोसने की व्यवस्था में अच्छा से अच्छा सुधार लाने हेतु पालकों व शिक्षकों को भरोसा दिलाया। जहां नाराज पालक मानने को तैयार नहीं थे, इसके बाद जिम्मेदार लालबर्रा विकासखंड के मध्यान्ह भोजन प्रभारी घनश्याम पाठक एवं उनके सहयोगी जितेन्द्र डहारे माध्यमिक शाला बघोली पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं, पालकों, शिक्षकों व रसोईया इन सबकी बातें सुनी एवं रसोईया को साफ सुथरा स्वच्छ अच्छा से अच्छा भोजन बनाने हेतु निर्देशित किया। अन्यथा उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें भोजन बनाने हेतु रसोईया पद से पृथक करने की चेतावनी दी, पालकों के न मानने पर विकासखंड अकादमिक समन्वयक व ब्लाक मध्यान्ह भोजन प्रभारी घनश्याम पाठक ने छात्र छात्राओं, पालकों शिक्षकों की सहमति से उनकी उपस्थिति में तीन रसोईया किरण उईके, गोमती श्रीवास, कविता आशवले को हटाने का प्रस्ताव तैयार किया।

इनका कहना है  

खाना बनाने में व परोसने में इनकी लापरवाही बार-बार सामने आ रही है, पालकों द्वारा इन रसोईया को हटाने का प्रस्ताव लिया जाए। हमने भी इनको कई बार समझाईश दी है लेकिन ये मानने को तैयार नहीं हैं, हम स्वयं इनसे परेशान हैं।
राजेश रंगारे
प्रभारी प्रधानपाठक

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बघोली

शिकायतकर्ता पालकों की शिकायत पर तीन रसोईया को हटाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
घनश्याम पाठक
विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं ब्लाक मध्यान्ह भोजन प्रभारी लालबर्रा