बालाघाट। लांजी में भाजपा किस पर खेलेगी दांव
बालाघाट। विधानसभा चुनाव को लगभग 3 महीने का समय बचा है विधानसभा चुनाव का बिगुल पिछले दिनों कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी के आगमन से बज चुका है, वही अब भाजपा की ओर से भी राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का आगमन शुरू हो रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट पहुंच रहे हैं निश्चित ही वे भाजपा में उत्साह भरकर जाएंगे। कांग्रेस पार्टी में वारासिवनी सीट को छोड़कर लगभग सभी सीटों में प्रत्याशी कौन हो सकते हैं इसकी तस्वीर साफ है लेकिन भाजपा में परसवाड़ा सीट के अलावा अन्य किसी भी सीट में कौन प्रत्याशी होगा यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में यही चर्चा है कि बाकी सीटों में भाजपा किसे प्रत्याशी के रूप में उतारती हैं यह मायने रखेगा, क्योंकि सरकार बनाने एक-एक सीट बहुत महत्वपूर्ण होगी। इसलिए भारतीय जनता पार्टी हारने वाले चेहरे पर दांव नहीं खेलेगी। हम बात कर रहे हैं लांजी विधानसभा सीट की, इस सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी वर्तमान विधायक सुश्री हिना कावरे ही होंगी लेकिन भाजपा से कौन प्रत्याशी होगा यह अभी सवाल भविष्य की गर्त में है।
प्रमुख रूप से चल रहे दो नाम
लांजी विधानसभा सीट में भाजपा की ओर से दावेदारी करने वालों में प्रमुख रूप से 2 नाम ही सामने आ रहे हैं, जिनमें पूर्व विधायक रमेश भटेरे एवं दूसरे नाम के रूप में डॉ वेदप्रकाश लिल्हारे शामिल है। बताया जा रहा है कि इन्ही दो चेहरों में से ही कोई एक भाजपा प्रत्याशी के रूप में उतारा जा सकता है। इनके अलावा और भी कुछ नाम सामने आते जा रहे हैं जिनमें जनपद सदस्य रहे विजय मस्करे एवं जिला पंचायत सदस्य ज्योति उमरे का नाम शामिल है।
पूर्व के चुनाव परिणाम का किया जाएगा आंकलन
राजनीतिक जानकारों के अनुसार चुनाव में टिकट वितरण को लेकर विधानसभा चुनाव में जिस प्रत्याशी को उतारा जा रहा है उनमें यदि कोई दावेदार पहले भी चुनाव लड़ चुका है तो उसके पिछले चुनाव परिणाम एवं वर्तमान में जनता के बीच क्या स्थिति है इसका आंकलन करते हुए टिकट वितरण किया जाएगा। वही यदि कोई फ्रेश चेहरा है तो उसकी जनता के बीच कितनी पकड़ है तथा जनता उन्हें पसंद करती है या नहीं, यह देखते हुये ही भाजपा की ओर से टिकट मिलने की बात कही जा रही है।
यदि डबल मनी इफेक्ट पड़ा तो
वैसे तो पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रहे रमेश भटेरे को भाऊ की ओर से आशीर्वाद मिलने की बात कहीं जा रही है उस लिहाज से इन्हें चुनाव मैदान में उतारने के लिए संभावनाएं कुछ अधिक ही समझ मे आ रही है, लेकिन यदि पूरे प्रदेश भर में सुर्खियों में रहे लांजी के डबल मनी मामले का इफेक्ट पड़ा तो संभावनाओं पर पानी भी फिर सकता है।
वेदप्रकाश लिल्हारे पूरे लांजी क्षेत्र में सक्रिय
लांजी क्षेत्र से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार डॉ वेदप्रकाश लिल्हारे पूरे लांजी क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से सक्रिय है और अपनी सरल छवी के चलते लोगों के बीच अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। यही नही वे सेवाभावी कार्यों में सदैव आगे रहे हैं जहां भी उन्हें किसी को मदद करने का अवसर मिला बिना कोई संकोच किये उन्होंने सहयोग किया। जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में बढ़-चढ़कर योगदान दिया, यही कारण है कि लांजी क्षेत्र की जनता उनका पहले नंबर पर नाम ले रही है।