बालाघाट। घोषित प्रत्याशी का विरोध फिर भी मौन क्यों बीजेपी
आखिर किस बात का हो रहा इंतजार
बालाघाट। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर नाम सामने आते ही इसका विरोध होता है यह स्थिति हर बार आती ही है लेकिन लांजी विधानसभा में विरोध शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा लांजी सीट पर मजबूत प्रत्याशी के रूप में राजकुमार कर्राहे को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में घोषणा की गई, उसके बाद से ही पूर्व विधायक रमेश भटेरे व उनके समर्थकों द्वारा भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया जा रहा है। जिन्हें लांजी भाजपा के उनसे जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिलना बताया जा रहा है। चुनाव के दौरान विरोध सामने आता ही है लेकिन उसे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी नेताओं द्वारा सामंजस्य बिठाते हुए शांत कराया जाता है लेकिन लांजी में अब तक इसके लिए खुलकर प्रयास होते नहीं दिखाई दे रहा है। यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब तक बालाघाट जिले के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अब तक कोई बयान इसको लेकर नहीं दिया गया है न हीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा। जिसके कारण रूठे हुए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब तक शांत नहीं हो पाया है। अगर ऐसा ही रहा तो कहीं देर ना हो जाए और इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को उठाना पड़ सकता है। आपको बताएं की लांजी में परिस्थितिया चेंज होती जा रही है राजकुमार कर्राहे को जनता का एवं भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का साथ मिलते जा रहा है। यही नहीं श्री कर्राहे पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रम में जो भारी भीड़ जमा हुई थी उसके माध्यम से अपना जनाधार भी दिखा चुके हैं।
प्रत्याशी परिवर्तन रैली निकाले जाने की सामने आ रही जानकारी
दो दिनों से यह जानकारी सामने आ रही है कि रमेश भटेरे समर्थकों द्वारा प्रत्याशी परिवर्तन रैली निकाले जाने की बात कही जा रही है और इसकी तारीख भी निश्चित करते हुए 20 सितंबर तय कर दिया गया है। निश्चित ही यह रैली भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे के विरोध में निकाली जा रही है उस रैली के माध्यम से यह संदेश जाएगा की भाजपाइयों के बीच में एक दूसरे का विरोध है, जिसका फायदा कांग्रेस पार्टी उठाने से नहीं चुकेगी। यह सब भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी को पता होने के बावजूद भी प्रमुख नेताओं द्वारा बयान जारी नहीं किया जा रहां हैं, यही कारण है कि रूठे हुए भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियो को और बल मिलते जा रहा है।
टिकट एक को ही मिलती है फिर विरोध क्यों
चाहे कोई भी पार्टी हो वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा विधानसभा क्षेत्र का सर्वे कराए जाने के बाद एक उम्मीदवार को टिकट प्रदान कर प्रत्याशी घोषित करती है, इसमें एक व्यक्ति को ही टिकट मिलती है। वैसे भी लांजी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का चयन बहुत सोच समझकर और क्षेत्रीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पार्टी किसी विशेष व्यक्ति की नहीं होती है कि उसे हर समय चुनाव में टिकट दी जाए, पार्टी अपने विवेक से टिकट प्रदान करती है। लांजी में जिस प्रकार से विरोध दिखाया जा रहा है इसका असर पार्टी को न उठाना पड़े इसके लिए वरिष्ठ नेतृत्व को हस्तक्षेप किए जाने की आवश्यकता है, तभी लांजी क्षेत्र के रूठे हुए रमेश भटेरे समर्थक शांत हो पाएंगे।
जल्द ही लांजी में सामंजस्य बैठ जाएगा - सत्यनारायण अग्रवाल
इसके संबंध में चर्चा करने पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि लांजी में भाजपा प्रत्याशी का जो विरोध कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है इसकी जानकारी पार्टी के वरिष्ठ स्तर तक पहुंच चुकी है। चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओ का इस प्रकार का विरोध सामने आता ही है, फिर भी रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने समझाने का कार्य जारी है। हमें विश्वास है जल्द ही लांजी में सामंजस्य बैठ जाएगा।