बालाघाट। कांग्रेसी नेता अनुराग चतुरमोहता पर भाजपा के लिए वोट मांगने का आरोप
बालाघाट। कांग्रेसी नेता अनुराग चतुर्मोहता से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में जमकर चर्चा शुरू हो गई है। वीडियो जो सामने आया है उसके अनुसार कांग्रेसी नेता अनुराग चतुरमोहता को भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जाने का आरोप लगाया जा रहा है। कांग्रेसी नेता द्वारा भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जाने जैसा आरोप लगते ही कांग्रेसी खेमे ही नहीं बल्कि राजनीति से जुड़े हर वर्ग के बीच यह प्रमुख चर्चा का विषय हो गया है शुक्रवार को सुबह से लेकर रात्रि तक इसकी चर्चा चलती रही। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तबरेज पटेल द्वारा कांग्रेसी नेता अनुराग चतुरमोहता पर साफ-साफ आरोप लगाया जा रहा है कि वह भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने जा रहे थे, जिनके मंसूबों पर उनके द्वारा पानी फेर दिया गया। वही कांग्रेस नेता अनुराग चतुरमोहता द्वारा इस आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा बताया जा रहा है। आपको बताएं कि यह घटना गुरुवार की रात्रि में करीब 8:00 बजे की होना बताया जा रहा है। वीडियो में यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेसी नेता अनुराग चतुरमोहता एक कार से नगर मुख्यालय से लगे ग्राम भरवेली स्थित जीवन ज्योति आश्रम में गुरुवार की शाम को करीब 7 से 8 बजे के बीच पहुंचे थे। उसे कार में कोई ड्राइवर भी नहीं था वह अकेले पहुंचे थे, वहां पर उन्हें अप्रत्याशित रूप से यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तबरेज पटेल व उनके कुछ साथी पहले से ही मौजूद मिले। जिनके द्वारा अनुराग चतुरमोहता के वहां पहुंचने पर आपत्ती व्यक्त की गई तथा उन पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि आप कांग्रेस के साथ गद्दारी कर रहे हो जो सही नहीं है, यह कहते हुए इसका वीडियो बनाए जाने लगा। माहौल अनुकूल न देख कांग्रेसी नेता श्री चतुरमोहता ने वहां से चले जाना ही उचित समझा और वहा से वे निकल गये।
रात्रि में ही हो गया वीडियो वायरल
यह जो भी वाकया भरवेली के जीवन ज्योति आश्रम में हुआ हो लेकिन यह मामला तब तूल पकड़ा जब इसका वीडियो कांग्रेसियों द्वारा वायरल किया गया। गुरुवार की रात्रि में बनाई गई यह वीडियो रात्रि में ही वायरल किए जाने की बात कही जा रही है, शुक्रवार की सुबह यह वीडियो बहुतायत लोगों के संज्ञान में आ गई और जिस जिस ने भी इस वीडियो को देखा इसे अप्रत्याशित और बहुत बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम करार दिया, क्योंकि यह मामला वरिष्ठ कांग्रेसी के रूप में जाना जाने वाले अनुराग चतुरमोहता से जुड़ा हुआ था। इस तरह यह वीडियो और इसकी चर्चा आग की तरह जिले में फैल गई और यह प्रमुख चर्चा का विषय बन गया।
भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने गए थे अनुराग - तबरेज
इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तबरेज पटेल ने बताया कि यह घटनाक्रम सही है। अनुराग चतुरमोहता वहां भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे थे, उन्हें इस बात की जानकारी लग गई थी कि अनुराग चतुर्मोहता जीवन ज्योति आश्रम भरवेली पहुंचने वाले हैं, उसी को लेकर वे वहां पहले से ही पहुंच गए थे। उनको वहां देखकर और आपत्ति जताए जाने के बाद श्री चतुरमोहता वहां से वापस लौट गए।
पूरी तरह बेबुनियाद आरोप है - अनुराग चतुरमोहता
वहीं इसके संबंध में चर्चा करने पर कांग्रेसी नेता अनुराग चतुरमोहता ने कहा कि यह जो आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है। किसी आश्रम में जाना कोई गुनाह नहीं है जनपद चुनाव की रंजिश भुनाने उनकी छवि खराब करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। इसकी सच्चाई क्या है कल ही मीडिया के संज्ञान में लाया जाएगा।