बालाघाट। कांग्रेसियो के बीच ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, शनिवार की सुबह कांग्रेस नेता अनुराग चतुरमोहता से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तबरेज पटेल द्वारा भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद अब अनुराग चतुरमोहता द्वारा मीडिया के सामने आकर बयान देते हुए कहा गया है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए साजिश के तहत प्रयास किया गया था, जबकि जो आरोप उनके ऊपर लगाए गए हैं वह पूरी तरह बेबुनियाद आरोप है। साथ ही उन्होंने पलटवार करते हुए यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तबरेज पटेल पर मैगनीज चोरी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता अनुराग चतुरमोहता ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि विगत 16 नवंबर को एक भ्रामक वीडियो कुछ लोगों द्वारा जिले के सोशल मीडिया में वायरल किया गया, उसकी सच्चाई से अवगत कराने वे मीडिया से रूबरू हो रहे हैं। जीवन ज्योति आश्रम हीरापुर से उनके पिछले 12 से 14 वर्ष से संबंध है आसपास कहीं भी कार्यक्रम होते हैं तो वे वहां जाते रहे हैं यह उनका व्यक्तिगत मामला है इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वे सभी धार्मिक जगहो पर जाते है। चुनाव में पवार समाज लोधी समाज का प्रत्याशी है उसमे 90 प्रतिशत सामाजिक लोगो के वोट समाज के प्रत्याशी के तरफ जा रहे है। भाजपा को जाति विशेष के वोट मिलते ही है मेरा सवाल यह है कि क्या क्रिश्चियन लोग भाजपा को वोट करते हैं, मेरा मानना है 90 प्रतिशत लोग भाजपा को वोट नहीं करते। निश्चित ही मेरी छवि खराब करने यह बयान दिया गया। अगर उस घटनाक्रम की बात करें तो मैं गाड़ी में अकेला था मेरे पास कोई दारू नहीं था पैसा नहीं था भाजपा का कोई आदमी भी गाड़ी में नहीं था। महीने में दो बार जीवन ज्योति आश्रम में मैं जाता हु 50 लोगों द्वारा उन्हें गाड़ी सहित घेर लिया गया था वह पूरा साजिश के तहत था। उन्होंने कहा कि तबरेज पटेल का विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा आता है उन्हें चुनाव के समय परसवाड़ा क्षेत्र को समझाना था तो वे भरवेली में क्या कर रहे थे, यह स्पष्ट कर रहा है व्यक्तिगत दुश्मनी वश यह सब किया गया।
बैहर का मिला था प्रभार
कांग्रेस नेता अनुराग चतुरमोहता ने कहा कि उन्हें चुनाव में संजय सिंह उईके का विधानसभा क्षेत्र बैहर का प्रभार दिया गया था, उसमें उकवा आता है। उकवा में काफी क्रिश्चियन समाज के लोग रहते हैं जिन्हें सामाजिक स्तर पर भी चुनाव के समय सेटल करना पड़ता है, उसी को देखते हुए हीरापुर में स्थित जीवन ज्योति आश्रम में गए थे। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के चुनाव साथ में हुए थे उस समय भुरू पटेल जनपद पंचायत के पदाधिकारी के लिए चुनाव मैदान में खड़े थे। हट्टा से पादरीगंज उसमें आता है मेरा मित्र अमित लिल्हारे वहां से चुनाव लड़ रहा था। भुरू पटेल जनपद का चुनाव दो वोट से हारा था उसकी खीज में ऐसा किया गया। श्री चतुरमोहता ने बताया कि मैगनिज चोरी किया जा रहा है कटंगी पौनी से मैगनिज लाकर बाहर धड़ल्ले से चोरी किया जा रहा है। जिस तरीके से मेरी इमेज को खराब करने का कार्य किया गया उसके चलते यह सब उन्हें कहना पड़ रहा है।
चुनाव को देखते हुए शांत रहना बेहतर समझा
श्री चतुरमोहता ने कहा कि उन पर आरोप लग रहे हैं कि वह भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने गए थे उनके पास 500 रिकॉर्डिंग है जिसमें उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को कहा गया है पंजे को कमलनाथ को जिताना है। वे जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेक्रेटरी है अगर वह उस दौरान घटना के संबंध में बताते तो इससे चुनाव में बहुत फर्क पड़ सकता था इसलिए उन्होंने समय की नजाकत को समझते हुए शांत रहना ही बेहतर समझा। यह चुनाव प्रत्याशी का नहीं बल्कि कमलनाथ और आम आदमी का चुनाव है। उन्होंने कहा कि कई दिनों से प्रयास किया जा रहा था उनकी छवि को धूमिल किया जाए। मुझे मैगनीज चोरों से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है, वे एनएसयूआई आंदोलन के दौरान 9 दिन तक सेंट्रल जेल में रहे 300 किलोमीटर की पदयात्रा की भारत जोड़ो यात्रा या जो भी कार्यक्रम हो सब में आगे रहे।
कार्यवाही नहीं हुई तो कलेक्टर एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे
अनुराग चतुरमोहता ने कहा कि अनुभा मुंजारे का उन्हें जब भी फोन आया उन्होंने पूरा रिस्पांस दिया। तबरेज पटेल और उनके पिताजी बब्बू पटेल का मुंजारे परिवार से पुराना बैर है इसलिए अनुभा मुंजारे को हराना चाह रहे थे। जो घटनाक्रम गुरुवार की शाम को 7:00 बजे हुआ वह चाहते तो इस पर तुरंत एक्शन ले सकते थे लेकिन इससे चुनाव खराब हो जाता, और वह कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे के हित में नहीं होता। जनपद चुनाव की खुन्नस में वीडियो वायरल कर भ्रामक जानकारी फैलाई गई है। भाजपा के लिए वोट मांगने के संबंध में अगर उनके पास कोई साक्ष्य है तो प्रस्तुत करना था, यदि विश्वास ना हो तो कॉल रिकॉर्ड और लाइव लोकेशन निकाले तो सत्यता सामने आ जाएगी, मैं राजनीति समाजसेवा के लिए कर रहा हूं काले धंधे छुपाने के लिए नहीं। खनिज अधिकारी से यही कहना है जिस प्रकार से मैकेनिज चोरी हो रही है उस पर लगाम लगाये, यदि इस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम धरना आंदोलन करेंगे आवश्यक हुआ तो कलेक्टर एसपी कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।