कटंगी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी में सदभावना यात्रा निकाल चुके युवा नेता इंजिनियर प्रशांत भाऊ मेश्राम ने सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पंजाब सरकार में विधायक रजनीश दाहिया, जिला अध्यक्ष अरविंद चौधरी, लोकसभा प्रभारी शिव जायसवाल ने प्रशांत मेश्राम और उनके समर्थकों को टोपी और गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई। प्रशांत भाऊ ने कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए दावेदारी की थी लेकिन पार्टी ने करीब 05 साल पहले भाजपा छोड़ चुके और अभी हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले पूर्व सांसद बोधसिंह भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के इस फैसले के बाद प्रशांत मेश्राम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दो चरणों में बैठक और रायशुमारी करने के बाद आम आदमी पार्टी में जाने का फैसला लिया और आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। गौरतलब हो कि प्रशांत के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से इसका असर आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। आम पार्टी के इस सम्मेलन में अधिवक्ता सुरेन्द्र महार, अधिवक्ता बी।राजा, अजय भिमटे, मनीष राहंगडाले, अब्दुल्ला नाजमी, योगराज ठाकरे, कृष्णकुमार मुर्खे, संजय चौकसे, अनिल लारोकर, संजय सोनी, प्रशांत हुमनेकर, रविन्द्र मेश्राम, अब्दुल खलील, किशन भोण्डे सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।
परिवर्तन प्रकृति का नियम है और परिवर्तन करना है-प्रशांत मेश्राम
 आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद प्रेस से चर्चा करते हुए प्रशांत मेश्राम ने कहा कि हमारी टीम के सभी सदस्यों से रायशुमारी करने के बाद यह फैसला लिया गया है। हम आम आदमी पार्टी के आदर्श पर चलकर क्षेत्र में परिवर्तन करेंगे। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के विचारों से पहले से ही प्रभावित था। उन्हीं से प्रेरित होकर मेरे द्वारा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी विषयों को लेकर कार्य किए गए। आजादी के 75 सालों बाद अगर शिक्षा में क्षेत्र में किसी पार्टी ने क्रांति लाई है तो वह आम आदमी पार्टी है। पार्टी मुझे जो भी जवाबदारी देगी उसे पूरा करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले जब हमने जन संकल्प सभा निकाली तब कोई नेता और कार्यकर्ता नहीं था सभी नेता और सभी कार्यकर्ता थे लेकिन आज हमारे पास पार्टी है। आज कटंगी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने बाहर के व्यक्ति को लाकर उम्मीदवार बनाया है 2 लाख की आबादी में उन्हें कोई उम्मीदवार नहीं मिला। यह क्षेत्र की लड़ाई है। परिवर्तन प्रकृति का नियम है इसलिए हम सभी को परिवर्तन का संकल्प लेना है।
भाजपा व्यापारियों की पार्टी- रजनीश दाहिया
पंजाब से आए विधायक रजनीश दाहिया ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसक्षा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी की जनता चाहती है कि हमें बाहरी नहीं बल्कि अपना चाहिए। उन्होंने आम आदमी पार्टी की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी की स्थापना (जन्म) 26 नवबंर 2012 को हुआ। जिसने राजनीतिक संघर्ष किया और कीर्तिमान स्थापित किए। उन संघर्षों का आज बताने की आवश्यकता नहीं है बल्कि कांग्रेस और बीजेपी को दिखाने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी एक क्रांति का नाम है। यहीं क्रांति दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, लोगों की सुख-सुविधाओं के लिए चली। आज दिल्ली के लोगों का जीवन खुशहाल और आरामदायक बन गया है। घर बैठे स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। जहां कभी टेस्टिंग और दवाईयां नहीं मिल पाती थी वहां आज आम आदमी पार्टी के आने बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। कांग्रेस और भाजपा ने लोगों को जीने लायक नहीं छोड़ा था जब पहली तारिख आती थी तो चिंता लगी रहती थी कि बिजली बिल अधिक आएगा चुकाना है बच्चे की फीस देनी है वृद्ध माता-पिता की दवाईयां लेनी है लेकिन जब से अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आए तब से लोगों को मुफ्त इलाज मिला। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिली। उन्होंने कहा कि जो लोग बाबा साहब अंबेडकर को मानते है वह शिक्षा की बात करते है। बाबा साहब के उस सपने को पूरा करने का काम अरविंद केजरीवाल कर रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने बदलाव किया है। आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनते ही अपना वादा पूरा किया। आम आदमी पार्टी सभी के लिए पॉलिसी बनती है क्योंकि भारतीय संविधान में बाबा साहब ने बात कहीं कि भारत में रहने वाला प्रत्येक भारतीय समान है। हम भारतीय संविधान को मानते है बात अगर भाजपा और कांग्रेस की करें तो इन दोनों ही राजनीतिक दलों ने भारतीय संविधान को तार-तार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते है कि महिलाओं को सम्मान देगें तो क्या पेंशन और लाडली बहना योजना देकर उनका सम्मान किया जाना चाहिए। वो भी चुनाव के पहले, इतने सालों तक महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर मध्य प्रदेश में वंचित थी। भाजपा अगर महिलाओं का सम्मान करती तो देश की नई संसद भवन का देश की महिला राष्ट्रपति करती। भाजपा को महिलाओं से, पिछड़ो से, गरीबों से आदिवासियों से प्यार नहीं बल्कि व्यापारियों से प्यार है जो भाजपा की जेबें और तिजोरी भरते है। आम पार्टी देश भर में सक्रिय हो चुकी है मध्यप्रदेश में खाता खुल जाए भाजपा का 2024 में खाता बंद हो जाएगा। आम आदमी पार्टी का एक ही मिशन है मध्य प्रदेश के कोने-कोने तक अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य पहुंचे।