युवाओं के उत्थान और विकास में मील का पत्थर साबित होगा केंद्रीय बजट - वैभव पंवार 

युवाओं के जीवन में बड़े सकारात्मक परिवर्तन लाएगा केंद्रीय बजट

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जनकल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का जताया आभार

बालाघाट। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने केंद्रीय बजट 2024-25 को जन कल्याणकारी बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण  का आभार जताया है।

वैभव पंवार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवाओं की शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो अभिनंदनीय है। युवाओं के सपनों को उड़़ान देने के लिए मोदी सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी। यह बहुत ही स्वागत योग्य कदम है। जिसमें 5,000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6,000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है।  इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा। वहीं घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे। इससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को बहुत मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग और देश को राह दिखाने वाला यह बजट है। यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है।  हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जो चार जातियां 'किसान, महिला, युवा और गरीब' बताई हैं, यह बजट उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगा।