चुनाव का किया गया शंखनाद
बालाघाट।
जिले की बहुप्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज की सौगात बालाघाट जिले को जल्द मिलने वाली है, बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंच से घोषणा करते हुए कहा है कि वे सितंबर माह में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे तथा इसके लिए उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को तैयारी करने के लिए भी कह दिया है। आपको बताये कि गौरव यात्रा का शुभारंभ करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बालाघाट पहुंचने वाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते अचानक उनका दौरा रद्द हो गया। दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह दुर्ग से बालाघाट आने के लिए हेलीकॉप्टर से निकल गए थे लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा और वह वापस रायपुर लौट गए। जिसके चलते बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर गौरव यात्रा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में चुनावी युद्ध के नगाड़े बज गए हैं इस कार्यक्रम के साथ ही चुनाव का शंखनाद हो गया है। पहले छोटे-छोटे देश आंख दिखाते थे, वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने उन्होंने कहां है हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन हमें किसी ने आंख दिखाया तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। गौरवशाली भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत के लिए ईश्वर का वरदान है प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी सड़के नहीं थी लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार आई प्रदेश में विकास लेकर आई।
समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी गर्मी की धान
इस कार्यक्रम के साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है उन्होंने अगले साल से गर्मी की धान भी समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की है इस घोषणा से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जाते हैं हमने सोचा कि जब यह किसान सम्मान निधि दे रहे हैं तो हम भी किसानों को सम्मान निधि देंगे और 4000 रुपये किसानों को डाल रहे हैं, इस प्रकार 10000 रुपये किसान सम्मान निधि दी जाती है। इसमें भी किसानों के लिए खुशखबरी है किसानों को जो 4000 रुपये देते थे उसमें 2000 रुपये बढ़ाकर कर दिए जाएंगे, इस प्रकार हमारी तरफ से भी 6000 रुपये किसान सम्मान निधि दी जाएगी अब किसानों को किसान सम्मान निधि 1 साल में 12000 रुपये दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस केवल झूठे वादे करती है लेकिन हमारी सरकार वादों को पूरा करती है जनता के लिए धन की कमी नहीं है जनता के विकास के लिए शिवराज सरकार सदैव तत्पर है।
कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार में डूबा दिया था - नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की खराब व्यवस्था को बदलने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया और उसे पूरा करके दिखाया। पहले 100 रुपये भेजते थे तो गरीब के पास 1 रुपया ही पहुंचता था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है किसी को झोपड़ी में नहीं रहने देंगे। साढ़े 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। प्रदेश में जब वर्ष 2003 में कांग्रेस की सरकार थी उस सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार में डूबा दिया था। इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने भी संबोधित किया। इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी पंकजा मुंडे, सांसद ढालसिंह बिसेन, वरिष्ठ नेत्री कविता पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, उत्तरप्रदेश के सांसद भोलासिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।