लालबर्रा। सरकार की आमद मरहबा
जगह जगह हुआ इस्तकबाल, मस्जिद में बांटा गया लंगर
लालबर्रा। घने अंधेरे में उजाला है, नबी के नूर का, सारी कायनात में बढ़ता रूतबा है, मोहम्मद का खुशबुओ में महेकना है नबी का, मुबारक हो हम सभी को जन्मदिन अल्लाह के रसूल का।’’नारे तकबीर-अल्लाहू अकबर, नारे रिसालत-या रसूलल्लाह, पत्ता पत्ता फूल फल-या रसूल या रसूल, आमदे मुस्तफा-मरहबा मरहबा, यौमे पैदाइश-मरहबा मरहबा, सरकार की आमद-मरहबा मरहबा’’ सहित अन्य सदाऐं बुलंद करते हुए हजरत मोहम्मद सल्ल. त.अ.व. की पैदाईश का पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्वारा गुरूवार 28 सितम्बर को शानो शौकत के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्राम अमोली स्थित रजा मस्जिद से जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया, यह जुलूस प्रातः 10 बजे रजा मस्जिद से रवाना होकर बस स्टेंड पहुंचा उसके बाद सब्जी मंडी, शांति नगर स्थित मजार शरीफ, आमाटोला व पांढरवानी होते हुए पूरे नगर का गश्त करता हुआ रजा मस्जिद पहुंचा जहां सलातोसलाम के बाद फातिया दी गई। इस दौरान जगह-जगह मोहम्मदी जुलूस का इस्तकबाल किया गया जिसमें स्थानीय रजा मस्जिद में रजाऐ मुस्तुफा कमेटी एवं मो. आजम कुरैशी के इशाले सवाब हेतु मो. शमी कुरैशी द्वारा शांति नगर मजार के समीप शर्बत तक्सीम किया। चर्चा में रजा मस्जिद सदर मोहम्मद अनवर यासिनी ने बताया कि पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में अरबी माह रबी-उल-अव्वल की बारह तारीख को जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्री यासिनी ने जिलेवासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आज के दिन अल्लाह रब्बे कायनात ने अपने प्यारे महबूब सल्लल्लाहो तआला अलैह व आलिही वसल्लम को हजरते आमिना रजि.तआला अन्हा के बत्ने अक्दस से मक्के मोअज्जमा की सरजमीन पर जलवागिर फरमाया, अल्लाह रब्बे कायनात का एहसान है कि अल्लाह रब्बे कायनात ने अपना प्यारा महबूब हम सबको अता फरमाया और इसके लिये हम तमाम आलमे इस्लाम व सारी दुनिया को जश्ने ईदमिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते है कि अल्लाह रब्बे कायनात तमाम आलम को अल्लाह के नबी स.अ.व. की पैदाइश मुबारक फरमाये।
यह रहे शामिल
इस मोहम्मदी जुलूस में रजा मस्जिद इमाम मों. ईरशाद अहमद अशरफी, सदर हाजी मो.अनवर यासीनी, अ.करीम रंगरेज, सेक्रेटरी हाजी अनवर रंगरेज, मो. अय्युब भारती, मो.जाबिर कुरैशी, मो.ताहिर कुरैशी, मोबिन कादरी, इमरान खान, रियाज अली, मीम रंगरेज, जुनैद रिजवी, तालिब रजा, इमरान रंगरेज, शाहीद खान, शाहिद कुरैशी, तासीम कुरैशी, तौसीफ खान, जलील कुरैशी, मकबूल(सोनू), इरफान गुड्डू भाई, साबिर अली, सिराज खान, फिरोज खान, इकबाल खान, राशिद खान, वाहिद खान, शाहिद खान, जाहिद खान, जमीर कुरैशी, नदीम खान, दाऊद खान, इरशाद खान, इस्माइल खान, शाहिद खान, मुजीब खान, जावेद खान, इमरान कुरैशी, अतीक कुरैशी, आसिफ, जुनैद, मो.निसार रिजवी, तनवीर अहमद, वहीद खान, शहजादा खान, पप्पू भाई, साजिद खान, रईस खान, नफीस खान, जमील खान, कुद्दुस कुरैशी, जमील कुरैशी, राजिक खान, नूरकलाम कुरैशी, रफीक कुरैशी, नफीस सिद्दीकी, सुलेमान भाई, जफर कादरी, मो. तासिम कुरैशी, वजीर कुरैशी, बाबा भाई, नसीरउल्ला खान, तालिब कुरैशी, आरिफ कुरैशी, सरफराज खान, हबीब खान, जुनैद खान, गट्टू भांजे, मजहर अली खान, तासीम कुरैशी, तारीक कुरैशी, सलमान कुरैशी व मतीन रजा सहित अन्य भारी संख्या में मुस्लिम भाई उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग का सराहनीय रहा योगदान
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रजा मस्जिद से निकले मोहम्मदी जुलूस के आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान मिला जिसके लिये मस्जिद कमेटी ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया है। शांति व्यवस्था बनाने में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा, विजयसिंह बघेल, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक चेतनसिंह उइके, कुवरसिंह टेकाम, दुर्गाप्रसाद जिजोते, प्रधान आरक्षक राधेश्याम गायधने, कुंजीलाल राणा, प्रधान आरक्षक सुनिल बिसेन, रोहित मिश्रा, सुशील विश्वकर्मा, आरक्षक आशूतोष राजपूत, सैनिक शीतल जायस्वाल सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।