पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को नहीं आता अग्निशमन यंत्र का उपयोग करना
बालाघाट।
पेट्रोल पंप को बहुत ही संवेदनशील स्थान के रूप में जाना जाता है यहां विशेष सावधानी रखे जाने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए जाते हैं इसके बावजूद भी पेट्रोल पंप की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेट्रोल पंप में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वहां रखे गए अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करना ही नहीं आता ऐसे में पेट्रोल पंप संचालन कर्ता एवं संबंधित विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में करीब 8:30 बसस्टैंड स्थित खंडेलवाल पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने पहुंची मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई, यह आग देखते ही देखते दो अन्य मोटरसाइकिलो तक पहुंच गई। यह मंजर देख पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी घबरा गए और वे सभी लोग बड़ी घटना न हो जाए इस अंदेशे से भाग खड़े हुए। इस घटना के दौरान समीप में सहायक उपनिरीक्षक शब्बीर खान मौजूद नहीं होते तो निश्चित ही बसस्टैंड में एक बहुत बड़ी घटना हो सकती थी जिसे पुलिस कर्मी की तत्परता ने घटना को रोका। पुलिस कर्मी द्वारा स्वयं ही अग्निशमन यंत्र चलाकर आग को बुझाया गया।
लोगों ने जताया आक्रोश
पेट्रोल पंप में आगजनी की घटना होते ही वहां कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जो लोग मौके पर मौजूद रहे उन लोगों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों की इस हरकत को देख बहुत निंदा की गई, लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के भागने को लेकर मौके पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया है। इस दौरान कहा गया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों को आग लगते ही अग्निशमन यंत्र चलाकर आग को बुझाया जाना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यदि वहां किसी को अग्निशमन यंत्र चलाना नहीं आता तो बसस्टैंड में बहुत बड़ी घटना हो सकती थी क्योंकि बसस्टैंड में बहुतायत यात्री बसें खड़ी होती है जिसके माध्यम से आग काफी फैल सकती है।
इससे पहले भी हो चुकी है घटनाएं
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार बसस्टैंड के खंडेलवाल पेट्रोल पंप में पहले भी आगजनी की घटना हो चुकी है, उसके बावजूद भी पेट्रोल पंप संचालक द्वारा इस पर गंभीरता नहीं बरती गई। बसस्टैंड काफी भीड़ वाला स्थान होता है यहां पेट्रोल भरवाने हर समय भीड़ देखी जाती है ऐसे में पेट्रोल पंप कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाए जाने का प्रशिक्षण दिया जाना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। कुछ वर्ष पूर्व इस पेट्रोल पंप के सामने स्थित होटल में आग लगी थी, ऐसी घटनाओं से भी पेट्रोल पंप संचालक द्वारा सबक नहीं लिया गया और इस प्रकार की लापरवाही बरती गई।
संबंधित विभाग भी इसके लिए जिम्मेदार
पेट्रोल पंप संचालन के लिए भी एक विभाग निर्धारित होता है जिनके द्वारा जिले में जितने भी पेट्रोल पंप है उनकी निगरानी रखी जाती है। इस विभाग द्वारा पेट्रोल पंप में कार्य करने वाले कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाना आता है या नहीं आता, इसके संबंध में जानकारी नहीं रखा जाना बहुत बड़ी लापरवाही को प्रदर्शित कर रहा है। संबंधित विभाग द्वारा इस ओर ध्यान देकर पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र चलाने प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।