बालाघाट। विधायक ने सौजन्य भेंट कर विकास कार्यो पर की चर्चा
बालाघाट। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमति अनुभा मुंजारे ने निर्वाचन के पश्चात प्रथम बार अल्प समय के लिए मॉयल लिमिटेड भरवेली खदान को सौजन्य भेंट देकर विकास कार्यो पर चर्चा करने के साथ मॉयल की कार्यप्रणाली को समझने का प्रयास किया। विधायक के मॉयल विश्राम गृह पहुंचने पर अभिकर्ता एवं संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह, खान प्रबंधक मयंक जैन, वरिष्ठ प्रबंधक हेमंत बिसेन, द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर मॉयल अधिकारियों द्वारा विधायक को कंपनी की कार्यप्रणाली एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास में कंपनी के योगदान एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यो से अवगत कराया, विधायक श्रीमति मुंजारे ने क्षेत्र से संबंधित कार्यो पर उनके साथ चर्चा करते हुए कहां कि वह मॉयल से अपेक्षा करती है कि जनहित में किए जाने वाले कार्यो में कंपनी नियमअनुसार अपना सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग प्रदान करेंगी, मॉयल निश्चित रूप से जिले का गौरव है इसके माध्यम से बडी संख्या में लोगो को रोजगार भी उपलब्ध होते है, हमें विश्वास है कि मॉयल खनन कार्य के अतिरिक्त सामाजिक जिम्मेदारियों को पूर्ण करने में अपना उत्कृष्ठ सहयोग प्रदान करते रहेगी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉयल के द्वारा दिया गया योगदान सराहनीय है इस अवसर पर नगरपालिका बालाघाट के नेता प्रतिपक्ष योगेश लिल्हारे भी उपस्थित रहे, संपूर्ण चर्चा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।