कई वर्षों से मायल को सौंपा गया था पंप हाउस
बालाघाट।
मायल नगरी भरवेली में वैसे तो हर वर्ष गर्मी के समय में पानी की समस्या खड़ी हो जाती है लेकिन इस वर्ष पानी की समस्या कुछ अधिक ही बताई जा रही है। यह हम नहीं बल्कि ग्राम पंचायत भरवेली की जनता कह रही है, ग्रामीणों की समस्या को देख ग्राम पंचायत भरवेली की सरपंच श्रीमती गीता अनिल बिसेन द्वारा स्वयं ही ग्राम भरवेली के पंपहाउस में पहुंची जहां ताला लगा हुआ देखकर सरपंच द्वारा उस ताले को तोड़कर पंप हाउस को अपने अधिग्रहण में लिया गया तथा उस पंप हाउस के माध्यम से टैंकरों के माध्यम से भरवेली के वार्डो में जल आपूर्ति की गई। आपको बताये कि भरवेली सरपंच द्वारा जिस पंपहाउस का ताला तोड़ा गया वह पंप हाउस ग्राम पंचायत भरवेली का है लेकिन उस पंप हाउस को कुछ वर्ष पहले मॉयल को सौंपा गया था। सरपंच सहित पंच गणों का कहना है कि ग्राम पंचायत भरवेली की जनता को पानी की समस्या होने पर जब भी पंप हाउस से पानी सप्लाई करने के लिए कहा जाता था तब कोई न कोई बहाना वहां के कर्मचारी द्वारा किया जाता था। ऐसी स्थिति में वार्डवासियों की समस्या का तत्काल निवारण करने पंप हाउस को अपने कब्जे में लेना ही बेहतर समझा गया।
पूरे गांव भर में पानी की समस्या
यह समस्या ग्राम पंचायत भरवेली के कुछ वार्डो में ही नहीं बल्कि पूरे भरवेली में पानी की समस्या होना बताया जा रहा है। यहां जल निगम की योजना है जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत भरवेली के समस्त वार्डों में पेयजल सप्लाई होती है। जल निगम का पानी आता है लेकिन वह मुश्किल से 15 से 20 मिनट तक ही आता है जो नहीं के बराबर होता है कभी-कभी जल निगम का पानी भी नहीं आता ऐसे में लोगों को पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है।
टेंकर आते ही लग जाती है महिलाओं की भीड़
पानी के लिए लोग इस कदर परेशान है या इंतजार करते हैं जैसे ही वार्ड में टैंकर आता है महिलाओं की भीड़ लग जाती है। शनिवार की शाम को वार्ड नंबर 15 में सरपंच द्वारा टैंकर पहुंचाया गया, वहां कुछ ही देर में बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई जो बर्तन लेकर पानी के लिए पहुंचे थे। अधिक भीड़ होने की स्थिति में महिलाओं के बीच जल्दी पानी भरने को लेकर कभी-कभी हॉट टॉक भी हो जाता है।
जनता खुलकर बता रही पानी की समस्या
ग्राम पंचायत भरवेली में पानी की समस्या किस कदर हावी है यह लोग खुलकर सामने आकर बता रहे हैं सभी ग्रामीण यही कह रहे हैं कि पानी की समस्या जो हो रही है उसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। जल निगम के जो नल लगे हैं उसमें जो पानी आता है वह रोजाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया जाए तो पानी की समस्या नहीं आएगी। सरपंच को पानी की समस्या बताने पर उनके द्वारा टैंकर इत्यादि साधनों के जरिए पानी उपलब्ध कराया जाता है।
इस समय बहुत ज्यादा जलसंकट की स्थिति है - वार्ड पंच
वार्ड क्रमांक 15 के पंच विक्रम सिंह मर्सकोले ने बताया कि भटेरा बालाघाट के पास पाइप लाइन फूट गई जिसके कारण पानी की समस्या है। पंचायत के पंप हाउस को मायल को सौंपा गया था, वहां जाने पर कोई न कोई कारण बता कर वापस करवा दिया जाता है। जल निगम का पानी बहुत कम आता है पूरे पंचायत में ही यह समस्या है, इस समय भरवेली में जल संकट की स्थिति बनी हुई है।
पंप हाउस का ताला तोड़कर किए जलापूर्ति - सरपंच गीता बिसेन
ग्राम पंचायत भरवेली की सरपंच श्रीमती गीता अनिल बिसेन ने बताया कि 2 दिन से जल निगम का पानी नलों में नहीं आ पा रहा है जिसके कारण हमारे गांव में पानी की समस्या बनी है। पंप हाउस के कर्मचारी मना कर देते हैं मायल अधिकारी ने मना किया है ऐसा कहा जाता है। इससे पहले भी ऐसा ही हुआ है आज वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 के लोग बर्तन लेकर बैठे थे पंप हाउस में ताला लगा होना बताया गया, जिस पर हम स्वयं पंप हाउस पहुंचे और पंप हाउस का ताला तोड़कर पंचायत का ताला लगा दिये है। पंप हाउस के कर्मचारी को आज बाहर जाना बताया गया, यह पानी की समस्या वैसे तो पूरे भरवेली में हैं लेकिन चार से पांच वार्डो में पानी की समस्या अधिक है। जल निगम का पानी नहीं आता है इसलिए टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करवा रहे हैं।