बालाघाट। नगर मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में सोमवार को  पूर्व जिला प्रवक्ता एनएसयूआई अंकित मराठा कुथे युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यशराज शर्मा एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष नेहा खान, के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा ब्लॉक अध्यक्ष भाऊ राम गाड़ेश्वर, जनपद सदस्य पूर्व युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेश विक्की गौतम, ब्लॉक उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ढाडें, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष कुशवाह, प्रशांति कोचिंग संचालक अंकित हरिद्वार, के मार्गदर्शन में एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेश, समस्त कांग्रेस संगठन एवं कोचिंग संस्थान ने आज महाविद्यालय में लगी गांधी प्रतिमा के सामने गूंगी बहरी मृत सरकार के खिलाफ  2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही प्रदेश में हुए पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले एवं अन्य पिछले दस सालों में हुए शिक्षा के क्षेत्र में घोटालों के खिलाफ राज्यपाल महोदय के नाम लिखित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि इन सभी घोटालों में लिप्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो और पूरे मामले की सीबीआई जांच की जावे एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें। इस विरोध प्रदर्शन में हमारे साथ वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक तोमर, अंकित येडे, शतानंद दमाहे, कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा समन्वयक सरफराज खान, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष अंकित पिपलोद, अल्पसंख्यक अध्यक्ष तबरेज मिर्जा, मोहम्मद आजम कुरेशी, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष कृष्णा हरिनखेडे, एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष अजय रहंगडाले देवराज बनोट, योगेश नागेश्वर, शुभम बिसेन, आदिल खान, अनमोल शरणागत, सैफ अली, कोमल, अरशद खान, एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।