बालाघाट।  जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी बालाघाट की जानिब से इज्तेमाई शादी का आयोजन किया गया है. 26 नवम्बर दिन रविवार को नगर के बैहर रोड स्थित अंजुमन शादी हॉल में आयोजित इस इज्तेमाई शादी में सोसायटी की जानिब से मुस्लिम नवयुवक युवती जोड़ों के निकाह इस्लामी सुन्नी रीति रिवाजों के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे। वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। जिसमे शरीक होने की गुजारिश मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष एम. एस. एजाज, उपाध्यक्ष मो. रियाज गनी, सचिव आसिफ शेख, सह सचिव समी अहमद, प्रवक्ता मो. इमरान क़ुरैशी, रहीम खान, सदस्य डॉ. शकील खान, आसिफ राईन, मो. यानिस मदार, मो. अमीन शेख सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा की गई है।
 सेहरा गाते निकाली जाएगी बारात
अंजुमन शादी हॉल में आयोजित इस इज्तेमाई शादी की शुरुवात बारात रवांगी के साथ अंजुमन शादी हॉल की जाएगी। यह बारात अंजुमन शादी हॉल से बैहर चौकी, वहां से देवी तालाब रोड से मेन मार्केट होते हुए काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक से जय स्तंभ चौक, वहां से बूढी अस्पताल मार्ग से बस स्टैंड, रानी अवंती बाई चौक होते हुए रजा चौक, जामा मस्जिद से वापस अंजुमन शादी हाल पहुंचेगी जहां सोसाइटी की जानिब से मुस्लिम युवक युवतियों का निकाह संपन्न कराया जाएगा।
ये जोड़े कहेंगे निकाह कुबूल है
मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी की जानिब से इस वर्ष 12 मुस्लिम जोड़ो के निकाह कराए जाएंगे, जिसमें मेंहक राईन हमराह अहफ़ाज़ राईन, रूखसाना शेख हमराह शफीक खान, रुकैय्या अंजुम हमराह सलमान खान, गुलफ़्सा नाज हमराह तौसिफ खान, शीरीन बानो हमराह  अयफाज अली, हसनूर अंजुम हमराह परवेज कुरैशी, गुलअफसा खान हमराह आकि़ब हुसैन, फरीदा खान हमराह शब्बीर खान, फिरोजा खान हमराह एजाज खान, शमीना अली हमराह समीर शेख और परवीन खान हमराह मो. फारूक शेख का निकाह कराया जाएगा।
इज्तेमाई शादी को लेकर तैयारियां पूर्ण - सोहेल
 इज्तेमाई शादी को लेकर की गईं चर्चा के दौरान मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी अध्यक्ष मो सोहेल एजाज ने बताया कि इज्तेमाई शादी को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इज्तेमाई शादी में दुल्हन दूल्हा को तोहफे के तौर पर दिए जाने वाले घरेलू सामान की खरीदी की जा चुकी है। वहीं आम दावत के लिए खाने का इंतजाम कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया की मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा मुस्लिम समाज के लिए प्रति वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाते है। जिसमें प्रतिवर्ष कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें नगद राशि, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह का वितरण किया जाता है वही प्रतिवर्ष ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोसाइटी की जानिब से इजतेमाई शादी का इंतजाम किया जाता है इस बार 26 नवंबर को इज्तेमाई शादी का आयोजन किया गया है जिसमें 12 मुस्लिम जोड़ों का सुन्नी रीति रिवाज के अनुसार निकाह कराया जाएगा। जिन्हें निकाह के उपरांत घर गृहस्ती का सामान तोहफे के तौर पर दिया जाएगा वहीं पूर्व में कराए गए निकाह के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा जितने भी लोग इस निकाह में शामिल होंगे उन्हें लंगर (खाना) तक्सीम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भी सोसायटी की जानिब से इन कार्यक्रमों के आयोजन होते रहेंगे।