बालाघाट। आवारा मवेशियों के कारण राहगीर परेशान
बालाघाट। बसस्टैंड के सुभाष चौक में आवारा पशुओं का जमावड़ा देखा जाता है जो दिन भर नगर की गलियों चौक चौराहों में मंडराते रहते हैं। आवारा पशु से राहगीर परेशान हो रहे हैं। ये मवेशी दैनिक उपयोग की चीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लोगों के वाहन से खींचकर सामान के थैले को उथल पुथल कर देते हैं कभी-कभी इन जानवरों की आपस में भिड़ंत हो जाती है जो भयावह स्थिति को निर्मित कर देती है जिससे आवागमन भी बाधित होते हुए देखा गया है। लांजी नगर ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं का वाहन भी तैनात है लेकिन अपनी सेवाएं देने में असफल हो रहा है जो एक शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। इससे नगर पंचायत की अनदेखी पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं, नागरिकों से मांग की है कि नगर पंचायत मुनादी करके पशु पालकों को सूचित करें ताकि उक्त समस्या में विराम लग सके। वैसे शाम के समय लांजी के कुछ चौराहे में भीड़भाड़ का माहौल रहता है ऐसी स्थिति में आवारा पशुओं का जमघट रहना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। साप्ताहिक बाजार रविवार के दिन उक्त समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है जो समस्या निरंतर बढ़ते जा रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है, तत्काल समस्या को हल करने की मांग नगरवासियों द्वारा की जा रही है।