बालाघाट। भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान द्वारा रविंद्र भवन भोपाल मे आयोजित सम्मान समारोह मे अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा जुलाई 2023 मे अपने ट्रेड- इलेक्ट्रिशियन मे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आईटीआई पालडोंगरी के छात्र तुषार दहिकर को सम्मानित किया गया। इसके लिए छात्र को एकेडमिक ड्रेस पहनाई गई एवं सीएम श्री चौहान के हाथो नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट, मैडल और मार्कशीट सौपकर सम्मानित किया गया। तुषार ने 96.92 प्रतिशत प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं आईटीआई पालडोंगरी का नाम गौरवांवित किया है। तुषार केशव दहीकर के सुपुत्र है जो लांजी के निवासी है,
शौर्य के इन पलों को प्राप्त कराने मे व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षण अधिकारी कु. अनीता मेरावी का मुख्य रूप से तथा अशोक नागदेवे व धनंजय धारने का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर आईटीआई के प्राचार्य एस आर कुशराम,  ट्रेनिंग ऑफिसर सतीश मानेपुरे, संजय जंघेला, आशीष पटेल, आदर्श पटले, जालेन्द्र राणे, शालिनी राणे, सौमित्र मुरकुटे, दिनेश मेरावी, संजय पारधी,  आशीष ठाकुर, विशाल कोड़ापे, स्वाती गनवीर, इंद्रजीत कबीरे, ब्रजेन्द्र कोरचे आदि द्वारा तुषार दहिकर की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।