बालाघाट। इन दिनों नेवरगांव से जाम छिंदलई मार्ग राहगीरों के लिए मुश्किल भरा साबित हो रहा है। आए दिन मार्ग पर दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं मार्ग इतना जर्जर वह बदहाल हो चुका है कि सिर्फ  गड्ढे ही दिखाई दे रहे हैं। जिससे मुसाफिरों व राहगीरों को मार्ग पर चलने में लोहे के चने चबाना पड़ रहा है या यूं कहे की मार्ग पूरा खतरनाक हो चुका है मार्ग की बदहाली की दास्तां सुनाते हुए छिदंलई निवासी ईश्वरी पटले ने बताया कि नेवर गांव से लेकर छिंदलई तक रोड़ में पूरे गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में पानी भरना से रोड़ दिखाई नहीं देता रोड़ पूरा खराब हो गया है। 2 वर्षों से मार्ग की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। हमारी प्रशासन से मांग है कि मार्ग के जल्द से जल्द गड्ढे भरे जाए। आने -जाने में परेशानी ना हो वही एक ओर ग्रामीण पोखन ठाकरे ने बताया कि मार्ग पूरा गड्ढों में तब्दील हो गया है मार्ग पर पैदल चलने वाले से लेकर मोटरसाइकिल तक मुश्किल से सफर कर रहे हैं। मार्ग इतना भयानक व खत्रीला हो गया है राहगीर बड़े सावधानी से मार्ग पर आवागमन कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि जल्द ही मार्ग के गड्ढे भरे जाएं। राहगीरों की समस्या को अनेकों मर्तबा समाचार पत्रों ने प्रमुख स्थान दिया है और खबर का प्रकाशन कर मार्ग की दयनीय स्थिति से विभागीय अधिकारी का ध्यान आकषर्ण कराया गया था परंतु जर्जर मार्ग की किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी ने सुध तक नहीं ली महीनों गुजर गए। मार्ग का भूमि पूजन हुए पर अभी तक मार्ग का नवनिर्माण, या मरम्मत  ना होना जनप्रतिनिधियों की कथनी और करनी को दर्शाता है। आखिर कब होंगे राहगीरों के सपने साकार. आखिर कब होगी मार्ग की मरम्मत और कब होगा नवनिर्माण...? पूछते हैं राहगीर और पूछती है जनता।
इनका कहना है...
छिंदलई से लेकर नेवर गांव तक रोड में गड्ढे ही गड्ढे है मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है, मार्ग के गड्ढे जल्द भरे जाए।
ईश्वरी पटले, निवासी छिंदलई ( जाम )