बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड समीप भटेरा रोड, भटेरा चौकी में नगर के आपराधिक प्रवृत्ति के चार लोगों ने शराब पीने- रुपए नहीं देने पर एक व्यक्ति को हाथ बुक्को से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर उसे घायल कर जान से मार डालने की धमकी देती है। कोतवाली पुलिस ने पीडित राजू पिता प्रेमलाल परते 34 वर्ष गोंडी टोला ग्राम पायली थाना भरवेली निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर आरोपित रिजवान उर्फ कधी इमरान खान तालीम खान और पीव उर्फ शहजाद उर्फ पीलू बाबा सभी निवासी बैहर रोड बालाघाट निवासी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है रिपोर्ट होने के बाद सभी चारों आरोपित फरार बताए गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
टिफिन पहुचाने आया था पीडित..
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू परते ग्राम पायली निवासी बब्बू पटेल के यहां करीब दस साल से ड्राइवरी का काम करता है। जिनकी भटेरा रोड बालाघाट में आरा मिल है। इस आरा मील में बबलू मुजारे नाम का चौकीदार रहता है। बब्बू पटेल ने राजू परते को अपने घर से चौकीदार के लिए आरा मिल में खाने का टिफिन पहुंचाने के भेजा था। राजू अपने दोस्त राजकुमार शिव के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट भटेरा रोड आरा मिल आया और चौकीदार का टिफिन छोड़कर अपने गांव पायली वापस जाने निकले थे। जैसे ही दोनों बैहर भटेरा रोड बालाघाट पहुंचे। तभी राजू परते के पूर्व परिचित रिजवान कंधी, इमरान खान, तालिम खान और शहजाद उर्फ पीलू बाबा मिले और उन्होंने राजू परते को रोके तो वह अपने साथी के साथ रुक गया। इन चारों ने उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगे। जिस पर उसने उन्हें बोला कि मेरे पास एक भी रुपए नहीं है। तभी इन लोगों ने उसको जातिगत गालियां देते हुए और तू कैसे पैसे नहीं देता बोलकर चारों ने हाथ बुक्को मारपीट किए मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसी बीच राजेश लिल्हारे ग्राम पावली और महेश यादव ग्राम पिपरटोला निवासी आ गए। जिन्होंने राजकुमार शिव के साथ बीच बचाव किए, झगड़ा छुडाए जिसके बाद भी यह चारों कहीं शिकायत किया तो जान से खत्म कर देने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पीडित ने दस जुलाई को कोतवाली थाना में पहुंचकर पीडित ने कराई है। शिकायत उपरांत पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध धारा 294, 323, 327, 506, 34 भादवि और धारा 3(1) (द), 3 (1) (घ).3 (2) (वीए) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चारों फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।