बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरई में 18 जून को दोपहर 2 बजे पारिवारिक विवाद को लेकर चाचा भाई ने पत्नी व बेटे के साथ मिलकर अपने बड़े पिताजी के लड़के की लकड़ी व डंडे से बेहरमी पूर्वक पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस को घटना की जानकारी सोमवार को मिलते ही मौके पर पहुंची। जहां शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शराब के नशे में कर रहा था गाली गलोज
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेहरई निवासी दिनेश पिता शिवराम बघेले उम्र 42 वर्ष का उसके बड़े पिताजी के बेटे राजेंद्र पिता लालूराम बघेले उम्र 35 वर्ष के साथ करीब पिछले 3 साल से बाड़ी को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच कई बार विवाद भी हुए है। रविवार को दोपहर में शराब पीकर राजेंद्र बघेले घर आया और दिनेश बघेले को गाली गलौज देने लगा। जिससे आवेश में आकर दिनेश बघेले, पत्नी खोमेश्वरी बघेले उम्र 40 वर्ष व उम्र 16 वर्षीय बेटा ने एक राय होकर लकड़ी व डंडे से बेदम पिटाई कर दी।
अस्पताल नहीं गया इलाज कराने
बताया गया है कि मारपीट से घायल हुआ राजेंद्र बघेले को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था जिससे वह पसली, सिर में दर्द होने की बात कहते हुए अधिक परेशान हो रहा था। परिवार वाले उसे घर से अस्पताल लेकर जाते कि उसके पहले की रात में मौत हो गई।
इनका कहना है
ग्राम बेहरई में रविवार को दोपहर 2 बजे राजेंद्र बघेले शराब के नशे में अपने चाचा के लड़के दिनेश बघेले को गाली गलौज कर रहा था। इसी बात को लेकर दिनेश ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर राजेंद्र को लकड़ी व डंडे से मारपीट कर दिया। मारपीट में राजेंद्र को गंभीर चोटें आई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
अमित भावसारथाना प्रभारी लालबर्रा