बालाघाट। के ग्राम बापड़ी जनपद पंचायत लांजी के सरपंच खेमराज मछिरके को गांव के एक युवक ने शराब के नशे में जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत सरपंच ने लांजी थाना में दर्ज करवाई है। बताया गया है कि ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम की सरकारी उपजाउ भूमी की नीलामी और मवेशी खरीदी बिक्री की रसीद काटने के संबंध में अवगत करा रहे थे कि लगभग 11 बजे गांव का व्यंकट पिता कवडू दमाहे आया जो नशे में दिख रहा था। हालांकि ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था वह सरपंच को गाली गलौज देने लगा। आरोप है कि बोला कौन होता है। जमीन की नीलामी करने वाला, मवेशी खरीदी बिक्री की रसीद कटवाने वाला कहने लगा। जिस पर सरपंच ने कहा कि वो ग्राम का सरपंच है, इसका अधिकार उसे है। जब आरोपी से कहा गया है कि गाली गलौज क्यों दे रहे हो, यहां पंचायत के परिसर से बाहर चले जाओ तो कहने लगा कि तू कौन होता है मुझे पंचायत परिसर से बाहर करने वाला। तब वहां उपस्थित ग्रामीण मोहन दमाहे ने व्यंकट को समझाकर बाहर जाने बोला तो व्यंकट वहां से जाते समय मुझे धमकी दिया कि तूझे देख लूंगा मुझे पंचायत से बाहर निकलवाया है दोबारा मुझे बाहर मिलेगा तो तुझे जान से खत्म मार देगा। जिसके बाद ग्राम बापड़ी सरपंच खेमराज मछिरके की शिकायत पर लांजी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 294, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।