बालाघाट। ट्रेन की चपेट में आया वृद्ध, हुई दर्दनाक मौत
ट्रेन की चपेट में आया वृद्ध, हुई दर्दनाक मौत
मामले की जांच में जुटी ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस
बालाघाट। जिले के नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदर झिरिया रेलवे ट्रैक पर गोंदिया बालाघाट ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने मृतक की पहचान प्रीतमलाल पिता झनकलाल कटरे 65 वर्ष बंदर झिरिया कोसमी निवासी के रूप में की है। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को जिला अस्पताल में लाया है जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूर्ण किया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 6 बजे गोंदिया से जबलपुर गढ़ा की ओर जाने वाली ट्रेन बालाघाट के समीप बंदर झिरिया के पास पहुंची थी कि रेलवे लाइन को पार करने के दौरान उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बंदर जिला क्षेत्र में सुबह-सुबह हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया है।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र तपेश कटरे ने बताया कि मृतक रात में घर में ही थे सुबह वह घुमने के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे जिसकी सुचना स्थानीय जनों ने दी तो मौके पर पहुंचे जहां लाश पड़ी हुई थी बताया गया है कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। कोई तनाव व मानसिक पड़ताना नहीं था वह सुबह घुमने के लिए निकलते है, लेकिन आज ही इधर आए हुए थे।
आगे की जानकारी में मृतक के भतीजे रामेश्वर कटरे ने कहा कि मृतक सुबह जानकारी लगी कि किसी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है जब आके देखे तो बड़े पिताजी ही की मौत हो गई है, वह ऐरीकेशन विभाग में सुपरवाइजर के पद पर थे जो 7-8 साल पहले ही सेवा निर्वत्त हो चुके है उसके बाद कोई काम नहीं करते थे घर में ही रहते थे।