कोसमी के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे तहसील कार्यालय सौपा ज्ञापन
कोटवार पर कार्रवाई की मांग

लालबर्रा। मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय मे मंगलवार को ग्राम पंचायत रटेगांव के ग्राम कोसमी के सैकड़ो ग्रामीण कोटवार के द्वारा किए जा रहे 60 डेसमील जमीन पर अतिक्रमण कर एवं ग्राम के लोगों से अभद्रता, गाली गलौज फर्जी केस में फसाने की धमकी अन्य मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपा गया ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कोटवार के द्वारा ग्राम के धार्मिक, सामाजिक एवं शासन के कार्यों में मुनादी नहीं करता है एवं सूचना दिए जाने पर भी मां बहन की गाली गलौज करता है कोसमी के आक्रोषित ग्रामीणों ने बताया कि इसके एक सप्ताह पूर्व माननीय कलेक्टर बालाघाट अनुविभागीय अधिकारी वारासिवनी  एवं तहसीलदार लालबर्रा और पुलिस थाने को भी लिखीत सूचना प्रेषित की गई थी, जिस पर आज दिनांक तक कोटवार के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई कोटवार के द्वारा ग्राम की जनता को शराब पीकर गाली गलौज किया जा रहा है एवं ग्रामीणों के नाम से फर्जी रिपोर्ट कर फसाया जा रहा है कोटवार के द्वारा अन्य ग्रामीणजनो को भी उकसाया जाता है कि आप लोग भी अतिक्रमण करो एवं अन्य लोगों के द्वारा भी अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों को आवास प्रदान करने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है। कोसमी के ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में तहसीलदार से अनुरोध व निवेदन भी किया है कि वह तत्काल मामले पर कार्रवाई कर ग्राम कोटवार के विरुद्ध कार्रवाई करे एवं उसके द्वारा किये जा रहे। अवैध अतिक्रमण को रोका जाए एवं उसे तत्काल पद से हटाने की कारवाई किया जाए यदि गंभीर मामले पर तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती तो ग्रामीण जन किसी भी प्रकार उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो सकते हैं जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद कोसमी के सैकड़ो ग्रामीण थाना पहुंचे एवं ज्ञापन सौपा और निवेदन किया की ग्राम पंचायत रटेगांव के कोटवार द्वारा थाने में फर्जी शिकायत की जा रही है जिसकी निष्पक्ष जांच नहीं चाहिए, कोसमी के ग्रामीणों ने कोटवार के विरुद्ध शासन प्रशासन से मांग की है कि कोटवार को पद से हटाया जाए।
 सैकड़ो ग्रामीणों ने करवाई  न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
 ग्राम पंचायत रटेगांव के ग्राम कोसमी में ग्राम के कोटवार द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ  एवं कोटवार द्वारा ग्रामीणों के साथ की जा रही अभद्रता गाली गलौज झूठे केस में फसाने के संबंध में कोटवार के विरुद्ध प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई न होने पर सैकड़ो ग्रामीणों में उग्र आंदोलन की बात कही है ग्रामीणों का कहना है कि कोटवार अपने आप को कलेक्टर समझता है कोटवार द्वारा गांव में गुंडागर्दी की जा रही है जिससे ग्रामीण आहत है और ग्रामीणों ने प्रशासन से कोटवार के विरुद्ध जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
इनका कहना है
 ग्राम कोटवार द्वारा गांव में गुंडागर्दी की जा रही है शासकीय घास भूमि लगभग एक एकड़ पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर भवन का निर्माण किया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व में कोसमी के ग्रामीणों के द्वारा कोटवार के विरुद्धकलेक्टर बालाघाट, अनु विभागीय अधिकारी वारासिवनी, पुलिस अधीक्षक बालाघाट, थाना प्रभारी लालबर्रा, और तहसीलदार लालबर्रा को उक्त मामले पर ज्ञापन सोपा गया था कार्रवाई नहीं होने के चलते आज पुन ग्रामीणों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को संज्ञान में लाया गया है अगर जल्द कोटवार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती तो सैकड़ो ग्रामीण उग्र आंदोलन कर सकते हैं नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को बताया कि अभी पटवारी की हड़ताल है आप 3 तारीख तक ठहर जाए।
बालकृष्ण  बिसेन, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रटेगांव
जनपद पंचायत लालबर्रा

ग्राम पंचायत रटेगांव के ग्राम कोटवार को मामले पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब कोटवार द्वारा उपस्थित होकर दिया गया आज उसकी पेशी थी वह उपस्थित नहीं हुआ, कोसमी के ग्रामीण उपस्थित होकर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोतवार द्वारा शासकीय घास भूमि पर अतिक्रमण कर भवन का निर्माण किया जा रहा है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण पर पाबंदी लगा दी गई है और पटवारीयों की हड़ताल समाप्त होते ही मामले की विधिवत जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
नायाब  तहसीलदार लालबर्रा