वारासिवनी। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरपार में बाघ के हमले से 2 पशुओं की मौत हो गई, वहीं एक पशु घायल हो गया। जिसका इलाज पशु मालिक द्वारा करवाया जा रहा हैं।
ग्राम पंचायत शेरपार के सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र ठाकरे व जिला पंचायत सदस्य लोमहर्ष बिसेन ने बताया कि गत 12 सितम्बर को बाघ ग्राम शेरपार निवासी रामेश्वर बघेले की भैस का शिकार किया गया और उसे वन विभाग के प्लांटेशन क्षेत्र में ले जा लिया गया। वहीं उसी दिन दिलीप कोल्ते के एक बैल पर भी बाघ द्वारा हमला कर उसे घायल कर दिया गया। जिसका इलाज पशु मालिक द्वारा करवाया जा रहा हैं।
उसके बाद 15 सितम्बर को टोरमल पटले के बैल पर बाघ ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया गया। इन तीनों घटनाओं की जानकारी वन विभाग को देने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने बीट गार्ड श्री टेंभरे व अशोक भालाधरे ने घटनास्थल पर पहुॅच कर पंचनामा कार्यवाही की और मृतक बैल व भैंस का प्रकरण बनाया हैं। जिससे इन पशु मालिकों को वन विभाग की ओर से मुआवजा मिल सके।
ग्रामीणों ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र ठाकरे, उपसरपंच विनोद सिंह बारमाटे व पूर्व सरपंच ललित डहरवाल ने वन विभाग से मॉग की हैं कि वह इन तीनों ग्रामीणों को अतिशीघ्र मुआवजा दिलवाए और क्षेत्र में पनप रहे बाघ के आतंक से ग्रामीणों व पशुओं की रक्षा करे।