बालाघाट। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बालाघाट। कोतवाली थाना पुलिस ने नगर के मां ज्वेलर्स दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों में एक महिला एवं एक पुरुष है जिनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा इन आरोपियों के पास से लूट की गई सोने की चेन को जप्त कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 9 सितंबर की शाम को घटित हुई है जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में 10 सितंबर को फरियादी पियूष सोनी पिता कैलाश सोनी द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया 09 सितंबर की रात्रि करीब 07.30 बजे दुकान में एक अज्ञात महिला एवं एक अज्ञात पुरूष आये, जिनके द्वारा सोने की चैन तथा कान के टॉप्स खरीदना है बोलने पर प्रार्थी द्वारा सामग्री दिखाई गई। सोने की चैन दिखाते समय आरोपी दुकान से 07 नग सोने की चैन उठाकर भागने लगा। जिसे आवेदक के भाई द्वारा दौड़कर रोकने का प्रयास करने पर आवेदक के भाई को चाकू दिखाकर जान से खतम करने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गया एवं भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात महिला भी भाग गई। उक्त शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 422/2023 धारा 392, 506, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये समीर सौरभ, पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं विजय डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन में अर्जुल अयंक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट तथा उनि विकास सिंह प्रभारी थाना प्रभारी कोतवाली के सक्रिय नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियो की लगातार पतासाजी की गई एवं मुखबिर सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानो पर दबिश दी गई।
भागते हुए गर्रा के पास घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी को
सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय मुखबिर तंत्र को मजबूत कर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी महिला रीना बम्बुरे पति लोकेश बम्बरे निवासी वार्ड नं. 07 ग्राम लवेरी थाना किरनापुर को नर्मदा नगर स्थित किराये के कमरे से विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला से पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल में स्थानीय पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाने तथा घटना से पूर्व चक्र चौराहे के पास खड़ी करने के संबंध में बताया गया। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मोटर सायकल क्र. MH35450589 की तस्दीक होने पर वाहन मालिक अनमोल आरसे पिता मानिकलाल आरसे निवासी वार्ड नं. 03 ग्राम महारीटोला थाना आमगाव जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) के रूप में आरोपी की पहचान की गई, जिसकी पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस टीम को उस क्षेत्र में रवाना किया गया। मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल के तकनीकी सहयोग से आरोपी को भागते हुये गर्रा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।
लूट की गई सामग्री जप्त
आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया तथा लूटी गई 07 चैनों में से 02 चैन आरोपिया रीना बम्बुरे तथा 05 चैन आरोपी अनमोल के कब्जे में होना बताया गया। लूटी गई 07 चैन, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. MH35AS0589, 02 मोबाईल फोन तथा 01 चाकू को विधिवत जप्त किया गया है।
आरोपियों पर पहले भी हो चुके है अपराध दर्ज
आरोपिया रीना बम्बरे पति लोकेश वम्बुरे निवासी ग्राम लावेरी थाना किरनापुर के विरुद्ध थाना किरनापुर में अप.क्र. 14/23 धारा 294, 323, 506, 34 भा.द.वि. का दिनांक 15.01.23 को पंजीबद्ध हैं तथा आरोपिया द्वारा थाना किरनापुर में विभिन्न अनावेदकों के विरुद्ध मारपीट तथा छेड़छाड़ जैसे 03 प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध करवाये गये है। आरोपी अनमोल आरसे पिता मानिकलाल आरसे निवासी वार्ड नं. 03 ग्राम महारीटोला थाना आमगांव जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) के विरुद्ध थाना आमगांव जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) में अप.क्र. 331/2020 धारा 380 भा.द.वि. दि. 23.12.2020 को पंजीबद्ध किया गया हैं।
पुलिस ने की संदिग्ध की सूचना देने की अपील
बालाघाट पुलिस सभी सराफा व्यापारियों एवं विभिन्न प्रतिष्ठान संचालकों से यह अनुरोध करती है कि अपने प्रतिष्ठान की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय जैसे सीसीटीव्ही कैमरा, सुरक्षा गार्ड, ऑटोमेटिक ग्लास डोर इत्यादि लगवाये तथा अंजान खरीददारों पर लगातार नजर रखे एवं उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये मशरुका को बरामद करने में प्रभारी थाना प्रभारी उनि विकास सिंह, उनि. योगेन्द्र चौहान, उनि अमित गौतम, उनि. महेश शर्मा, उनि. राधेश्याम दांगी, उनि शिवपूजन मिश्रा, उनि. शशांक राणा, उनि. अमित कुशवाह, उनि. तरूण सिंह भाटी, उनि. किरण वटके, उनि. प्रीति सिंगोतिया, सउनि मुकेश श्रीवास, प्रआर 107 राहुल गौतम, प्रआर 43 राजीव पन्द्रे, प्रआर शोभेन्द्र डहरवाल, आर. 459 गजेन्द्र माटे, आर. 28 शैलेष गौतम, आर. 132 अंकुर गौतम, आर. 799 शेख शहजाद, आर. जय भगत, आर. पंकज बिष्ट, म.प्रआर 110 अनुसुईया बिसेन, म.आर. 1240 लक्ष्मी मर्सकोले, म.आर. 590 पुष्पलता कटरे, म.आर. 694 रंजिता रघुवंशी सहित थाना कोतवाली बालाघाट के अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।