बालाघाट। काम बंद कर डाक कर्मचारियों ने की हड़ताल
बालाघाट। विभिन्न 10 सूत्रीय मांगे पूरी न होने से डाकघर कर्मचारी सरकार से खासे नाराज है। आवेदन, निवेदन ,ज्ञापन और आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। लाख जतन के बावजूद भी मांगे पूरी न होने से नाराज ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को एक दिवसीय काम बंद हड़ताल की। प्रमुख 10 सूत्रीय मांगों को लेकर की गई इस एक दिवसीय हड़ताल के दौरान डाकघर कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई। अखिल भारतीय डाक सेवा संघ के बैनर तले की गई इस एक दिवसीय हड़ताल के दौरान संघ ने अपनी सभी 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को दो महीनो की मोहलत दी है। दो महीने के भीतर मांग पूरी न होने पर 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है ।
वेतनवृद्धि, ग्रेजयूटी का लाभ दिए जाने सहित अन्य मांगे है शामिल
वर्षों से लंबित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर डाक कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय काम बंद हड़ताल की गई। जिसमें डाक कर्मचारियों ने 8 घंटे काम, पेंशन के सभी लाभ देने ,नियमित कर्मचारियों के समान भत्ता दिए जाने, वेतन वृद्धि, उन्नयन का लाभ देने, कमलेश चंद्र समिति की सिफारिशे लागू करने, समूह बीमा का कवरेज बढ़ाने, ग्रेजुएटी का लाभ देने, अवकाश नगदीकरण की सुविधा प्रदान करने, जीडीएस और उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा मुहैया करने, पेंशन प्रदान करने, कार्य का मूल्यांकन करने ,अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने और अनुकंपा नियुक्ति में लगे अडंगो को हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए उनकी समस्त मांगे पूरी किए जाने की गुहार लगाई है।
मांग पूरी नही हुई तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल - इड़पात्रे
चर्चा के दौरान अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ बालाघाट सचिव आई एल इड़पात्रे ने बताया कि आज केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है। हमारी 10 सूत्रीय मांगे हैं जिन्हें शासन द्वारा अब तक पूरा नहीं किया गया है। कई बार इन मांगों को लेकर आवेदन निवेदन ज्ञापन सौंपे गए हैं लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हो पाई है।जिसके चलते केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत आज एक दिवसीय हड़ताल की गई है। हमारी मांग है कि जीडीएस को चार की जगह 8 घंटे का अलाउंस दिया जाए, पेंशन की सुविधा दी जाए, कर्मचारियों को ग्रेजुएट का लाभ देकर उनका और उनके परिवार के इंश्योरेंस की राशि बढ़ाई जाए, इसके अलावा हमारी अन्य मांगे हैं जिनको लेकर आज एक दिवसीय हड़ताल की गई है। वही इन मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को दो महीनो की मोहलत दी गई है। यदि दो महीनो के भीतर मांग पूरी नहीं होती है तो 5 दिसंबर से केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर संपूर्ण देश में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी और यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी।