बालाघाट।  अपनी समस्याओं को लेकर आमतौर पर आम नागरिक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपता है, लेकिन मंगलवार को नगर पालिका परिषद बालाघाट की अध्यक्ष और महिला पार्षदों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। नपाध्यक्ष व महिलाओं पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से शहर की शांति व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से वार्ड क्षेत्रों में संचालित शराब दुकानों को अन्य स्थान पर विस्थापित करने की मांग की। जानकारी के अनुसार, शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में संचालित हो रही शराब दुकानों के कारण वार्ड की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक- 24, 28, 14, 12, 17 सहित अन्य वार्ड क्षेत्र में संचालित हो रहीं शराब दुकानों को रहवासी व वार्ड क्षेत्र से दूर संचालित करने की मांग करते हुए नपाध्यक्ष व महिला पार्षद ने नपा परिसर में आवाज बुलंद की। नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका के मुख्य द्वार के बगल में संचालित हो रही शराब दुकान से आसपास का माहौल खराब हो रहा है। कुछ समय पहले तक नगरपालिका के गेट के सामने लगने वालीं दुकानों की आड़ में लोग शराब पीते थे। जिसे नगरपालिका ने सख्ती बरतते हुए दुकानों को तो हटा दिया, लेकिन लोग अभी भी यहां खड़े होने वाले चार पहिया वाहनों की आड़ में शराब पीते हैं। हमारे द्वारा पुलिस प्रशासन से भी अपील है कि वह इस ओर ध्यान देते हुए कार्रवाई करें। क्योंकि हमारे द्वारा जो प्रयास किए जाने थे, वह किए गए हैं, लेकिन अब पुलिस भी इस समस्या पर कार्रवाई करे।