लांजी। ग्राम बड़गांव (क) में शराबबंदी को लेकर महिलाएं हुई लामबंद
लांजी। क्षेत्र के बड़गांव(क) ग्राम की महिलाएं अवैध शराब की बिक्री को लेकर तंग आ चुकी है, शराब बंदी की मुहिम चलाते हुए महिलाएं लांजी थाना पहुंची और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए बड़गांव (क) में शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की पुलिस अधिकारी से मांग की। ज्ञात हो कि बडगांव (क) में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर गांव का माहौल आए दिन बिगड़ रहा है यहां तक की महिलाएं, बच्चे भी घर में परेशान हो रहे हैं और इससे घरेलू विवाद बढ़ रहे हैं। यदि समय रहते अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो कभी भी बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है यह बात कहना है बड़गांव (क) की ग्रामीण महिलाओं का। महिलाओं ने लांजी एसडीएम प्रदीप कौरव एवं लांजी थाना पहुंचकर निरीक्षक अमित कुशवाहा तथा ग्राम बड़गांव (क) के सरपंच को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हमारे ग्राम बड़गांव (क) में संजय कुमार चौरे, हरिश्चंद्र वाहने के द्वारा धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री करने का कार्य किया जा रहा है। जल्दी से जल्दी रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान सचिव रीना चौरे, उपाध्यक्ष प्रतिमा, अध्यक्ष गौरी ठाकरे, अनीता चौरे, दुर्गा सहारे, रीना चौवरे, पार्वती राऊत, कुमारी अर्चना सहारे, ललिता ठाकरे आदि मौजूद रही। प्रतिमा इंद्र कुमार भौतिक का कहना है कि गांव बड़गांव में दारू बहुत दिनों से बेचा जा रहा है जिससे हमारे बच्चे बिगड़ रहे हैं, हमारे पति शराब पीकर घर में दंगा फसाद करते हैं। हमने उनको चेतावनी भी दिए हैं कि आप लोग शराब बिक्री मत करो जिससे हमारा परिवार बिगड़े। महिला ने बताया कि गांव में संजय कुमार चौरे, हरिश्चंद्र वाहने, दिलीप पंचेश्वर और राधेलाल घोरमारे आदि लोग शराब काफी दिनों से बेच रहे हैं। महिलाओं ने यह भी कहा कि वे लोग महिलाओं को धमकी देते हैं कि आप लोगो को जो करना है कर लो पूरे गांव की शराब बंद करो तब हम बंद करेंगे। गांव में दो-तीन टोले हैं जहां पर शराब बेचा जा रहा है हम दो-तीन टोले घूम नहीं सकते हैं लेकिन हम अपने मोहल्ले की तरफ ध्यान दे रहे हैं। ज्ञापन सौपते समय 25 से 30 महिलाओ के साथ ही कुछ पुरूष भी मौजूद रहे।