बालाघाट। धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने बिना नाम लिये आयोग अध्यक्ष पर कसा तंज
बालाघाट। परसवाड़ा के भादूकोटा में पिछले दिनों वनवासी रामकथा का आयोजन किया गया था जिसमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को स्टेज पर जाने से रोके जाने और धक्का-मुक्की करने जैसी बात सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी। वह मामला भी काफी सुर्खियों में रहा था लेकिन उस मामले को लेकर आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा जो बयान जारी किया गया उसके बाद मामला शांत हुआ ही था कि अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जिले में लोगों के बीच चर्चा का यह प्रमुख विषय बना रहा। बताया जा रहा है कि गुजरात के सूरत में आयोजित कथा वाचन के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज द्वारा आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा है कि एक बार उनकी कथा मे एक मंत्री आए थे जिनके द्वारा कहा गया कि उनके साथ धक्का-मुक्की हुई है, उस मंत्री का नाम नहीं लेंगे क्योंकि यदि उनका नाम लेंगे तो उनकी बदनामी हो जाएगी इसलिए वह मंत्री का नाम नहीं लेंगे। मंत्री जी कहने लगे कि उन्हें धक्का लगा है और उन्होंने चाय पीने के दौरान बताया उनके सुरक्षाकर्मी के द्वारा उन्हें धक्का दिया गया, यह भी कहा गया वह मुझे जानते नहीं हैं वह कौन है। महाराज ने यह भी बताया कि मंत्री द्वारा यह भी कहा गया वे 7 बार के विधायक है आज तक हारे नहीं है तथा अपने विषय में बहुत कुछ बताते हुई यह भी कह दिया कि यह बहुत बड़ी गलत बात हो गई है, भले ही पब्लिक को धक्का लग सकता था लेकिन उन्हें कैसे धक्का दे दिया। इसका मतलब जनता को धक्का लग जाए चलता है पर नेता को धक्का नहीं लगना चाहिए। इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने तंज कसते हुए कहा कि सुनिए नेताजी इस पूरे ब्रह्मांड में अनेक ब्रह्मांड है अनेक ब्रह्मांड में भी एक ब्रह्मांड है पृथ्वी और इस पृथ्वी में 195 से ज्यादा देश है। एक देश भारत में ही 140 करोड़ जनसंख्या है और देश में भी कई प्रदेश है उस एक प्रदेश की जनसंख्या लगभग 22 करोड़ है। उसके बाद जिले की व गांव की जनसंख्या बताते हुए कहा कि आदमी की इससे ज्यादा कोई औकात ही नहीं है और इंसान को लगता है कि उसके सामने कोई नहीं है।
आयोग अध्यक्ष ने दिया था स्पष्टीकरण
पूर्व में जब आयोग अध्यक्ष को धक्का दिए जाने और मंच पर जाने से रोके जाने का विषय सोशल मीडिया पर सामने आया था, उसको देखते हुए आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा अपना बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया गया था कि उनके साथ कोई धक्का-मुक्की नहीं की गई है दूर से देखने के कारण उनकी बेटी को भ्रम हो गया था। लेकिन वह मामला शांत होने के बाद जब बागेश्वर सरकार का यह वीडियो सामने आया है यह जनचर्चा का विषय बन गया है क्योंकि गौरी भाऊ बालाघाट जिले के सर्वमान्य नेता है और ऐसे नेता के ऊपर तंज कसा जाना बहुत बड़ी बात है।
गौरी भाऊ ने फिर कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ
सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री महाराज कि जो वीडियो सामने आई है इसकी सच्चाई जानने राज एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ हरीश राहंगडाले द्वारा मोबाइल पर आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। वनवासी राम कथा के दौरान क्या हुआ था यह उन्होंने पिछले दिनों ही बयान देकर स्पष्ट कर दिया है। वहां मौजूद लोग सब जानते हैं वह कितने समय मंच पर जा रहे थे और कितने समय तक वे वहां रुके। जो भी हुआ वह सब जनता के सामने हैं, इससे आगे मुझे कुछ नहीं कहना है।